Desi jugaad: पेट्रोल पंप पर नहीं दिया बोतल में पेट्रोल, तो बच्चे ने किया गजब का जुगाड़ बच्चे का ये जुगाड़ देख वीडियो हुआ वायरल जनाब पेट्रोल लेने गए थे पंप पर। बोतल में पेट्रोल मिल नहीं रहा था। तो बंदे ने एक ऐसा काम कर दिया कि देखने के बाद आपकी भी हंसी नहीं कंट्रोल होने वाली।
Desi jugaad: पेट्रोल पंप पर नहीं दिया बोतल में पेट्रोल, तो बच्चे ने किया गजब का जुगाड़
Desi jugaad: पेट्रोल पंप पर नहीं दिया बोतल में पेट्रोल, तो बच्चे ने किया गजब का जुगाड़ अगर आपके साथ कभी ऐसा हुआ कि आपको कहीं जल्दी पहुंचना हो और रास्ते में आपकी बाइक का पेट्रोल खत्म हो जाए, तो जाहिर सी बात है कि पहले तो आएगा आपको गुस्सा। फिर आप सोचोगे कि भई पेट्रोल पंप जाकर बोतल में पेट्रोल भरवा लाते हैं लेकिन कई पेट्रोल पंप में बोतल में पेट्रोल नहीं दिया जाता। कभी भी जिंदगी में ऐसा भी हो जाता है। फिर इंसान बहुत परेशान होता है, एक तो पेट्रोल के दाम इतने बढ़ गए और ऊपर से बोतल में पेट्रोल नहीं मिल रहा। पर एक जनाब ने गजब का जुगाड़ निकाल लिया। उन्हें पता चला कि पेट्रोल पंप वाले पेट्रोल बोतल में नहीं देंगे, तो बंदे ने एक गजब की ट्रिक निकाली।
Desi jugaad: पेट्रोल पंप पर नहीं दिया बोतल में पेट्रोल, तो बच्चे ने किया गजब का जुगाड़
यह भी पढ़े : – Desi Jugaad : चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए 10 रुपए में करे कूलर को AC बनाने वाला ये देसी जुगाड़
हालांकि यह नहीं पता कि मामला कहां का है, पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है। एक लड़का पेट्रोल पंप पर खड़ा दिखता है। देखा जा सकता है कि पेट्रोल पंप पर लिखा होता है कि यहां बोतल में पेट्रोल नहीं मिलेगा। तो शख्स अपनी साइकिल के पीछे बाइक का टैंक ही रखकर ले आता है।
बच्चे का ये वीडियो देख लोगों ने लिखी फनी बातें

यह भी पढ़े : – Desi Jugaad Video धूप से बचने के लिए चाचा ने साइकिल से बनाया देसी जुगाड़, देखते लोग बोले चाचा वाह
Desi jugaad: पेट्रोल पंप पर नहीं दिया बोतल में पेट्रोल, तो बच्चे ने किया गजब का जुगाड़ यह बच्चे का वीडियो हुआ सोशल मिडिया पर खतरनाक वायरल यह बच्चे का वीडियो देखने के बाद नहीं हो रही लोगो की हसी काबूलोगों ने जब इस वीडियो को देखा तो उन्हें बंदे का ये वाला जुगाड़ काफी पसंद तो आया ही लेकिन हंसी भी बड़ी आई। हालांकि कुछ लोगों ने लिखा कि बोतल में पेट्रोल इसलिए नहीं दिया जाता ताकि लोगों को कुछ पता ना चले कि कितनी मिलावट है। कुछ ने लिखा कि इसको लेकर मनाही है इसलिए नहीं दिया जाता बोतल में पेट्रोल। आपका क्या कहना है इसको लेकर।