Pati patni jokes : पत्नी- ये जो तुम रोज फेसबुक पर रोमांटिक शायरियां लिखते हो कि ‘ये तेरी जुल्फें है जैसे रेशम की डोर….पढ़े मजेदार चुटकुले जैसा की आप सभी जानते है की हर किसी लो आज कल किसी न किसी बात का टेंशन होता है ऐसे में हम अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाते और हम टेंशन में हमारी सेहत बिगड़ जाती है इसीलिए हम आपकी सेहत का ध्यान रखने के लिए ले आये है ऐसे मजेदार चुटकुले जिसे सुनते ही आपकी हसी का पिटारा खुल जाएगा और बंद होने का नाम ही नहीं लेंगा ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को स्वस्थ रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। अगर आप घर पर बैठ-बैठ बोर हो रहे हैं या आपको किसी बात की चिंता है, तो जोक्स और चुटकुले पढ़कर हंस सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे
Pati patni jokes : पत्नी- ये जो तुम रोज फेसबुक पर रोमांटिक शायरियां लिखते हो कि ‘ये तेरी जुल्फें है जैसे रेशम की डोर….पढ़े मजेदार चुटकुले
देवर- गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप हो गया इसलिए
भाभी- ब्रेकअप क्यों हुआ?
देवर- गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप हो गया इसलिए
भाभी- ब्रेकअप क्यों हुआ?
देवर- दारू पीता था इसलिए

यह भी पढ़े : – Pati patni jokes : पति ने पत्नी का फोन काटते हुए कहा मीटिंग में हूं, थोड़ी देर बाद पड़ोसन का फ़ोन झट से….. पढ़े मजेदार चुटकुले
पत्नी- ये जो तुम रोज फेसबुक पर रोमांटिक शायरियां लिखते हो कि ‘ये तेरी जुल्फें है जैसे रेशम की डोर’
ये किसके लिये लिखते हो ?
पति- पगली तेरे लिये ही लिखता हूँ, मेरी जानू !
पत्नी- तो फिर वो ही रेशम की डोर कभी दाल में आ जाती है तो इतना चिल्लाते क्यों हो…

संता- शराब पीते पीते रोने लगा.
बंता- क्या हुआ… रो क्यों रहे हो?
संता- यार, जिस लड़की को भूलने के लिए पी रहा था उसका नाम याद नहीं आ रहा…
यह भी पढ़े : – Bhabhi ji jokes : अंगूरी भाभी : सुनिए भरभूति जी, लड्डू के भैया ने हमरा बैंक में खाता “चड्डी फसी”……

एक लड़की की आंख का ऑपरेशन चल रहा था।
लड़की- डॉक्टर प्लीज मेरे बॉयफ्रेंड को अंदर बुला लीजिए।
डॉक्टर- विश्वास करो मैं बहुत शरीफ आदमी हूं।
लड़की- लेकिन आपकी नर्स बाहर अकेली है और वह बहुत बड़ा कमीना है।

पप्पू भागते हुए लड़की के पास आया और बोला-
तुमसे दोस्ती करना चाहता हूं…
लड़की- तो हमारी दुश्मनी कब थी भैया?