Pati patni jokes : पत्नी खुली हवा में अचानक रोमांटिक मूड में पति से बोली सुनो जी आप तो मुझे ‘किस’…जैसा की आप सभी जानते है की हर किसी लो आज कल किसी न किसी बात का टेंशन होता है ऐसे में हम अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाते और हम टेंशन में हमारी सेहत बिगड़ जाती हैऐसे में हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को स्वस्थ रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। इसीलिए ये मजेदार चुटकुले पड़ अपने हसी के ठहाको का पिटारा खोलिये।
Pati patni jokes : पत्नी खुली हवा में अचानक रोमांटिक मूड में पति से बोली सुनो जी आप तो मुझे ‘किस’…
पति पत्नी खुली हवा के लिए छत पे सो रहे थे…
अचानक बीवी रोमांटिक मूड में होती हुई बोली
सुनो जी आप तो मुझे ‘किस’ भी नहीं करते…
पति- अरे डार्लिंग अभी नहीं कर सकता
बीवी- क्यों ?
पति- वो तुम्हारी बहन की शादी होने वाली है ना…
बीवी- हां तो ?
पति- तो आज कल उसे किस की प्रैक्टिस करा रहा हूं…
बीवी बेहोश.

यह भी पढ़े : – Santa-Banta jokes : संता ने बंता से कहा- मैं अमेरिका जाने की सोच रहा हूं……
साली- जीजा जी क्या आप मेरे लिए शेर को मार के ला सकते हो?
जीजा- नो साली जी, कुछ और बताओ। मैं तुम्हारे लिए और कुछ भी कर सकता हूं..
साली- क्या मैं तुम्हारा फेसबुक चेक कर सकती हूं
जीजा- कहां है वो शेर जिसके बारे में तुम बात कर रही थी?

साली ने चिकन बनाया…
जीजा साली साहिबा मुर्गे की टांग कहां है !
साली- मुर्गा लंगड़ा था
जीजा- और कलेजा कहां है
साली- वह तो मुर्गी ले गई ना
जीजा- दिमाग कहां है
साली- अरे जीजू मुर्गा शादीशुदा था इसलिए दिमाग नहीं था !

यह भी पढ़े : – jija saali jokes : जीजा- अरे साली तो आधी घरवाली है ! साली जीजा के करीब आई और कान में बड़े प्यार से बोली…..पढ़े मजेदार चुटकुले
साली- जीजा जी आप अगले जन्म में क्या बनोगे
जीजा जी -मैं तो चूहा बनूंगा !
साली -चूहा क्यों बनना चाहते हो
जीजाजी -क्योंकि तेरी बहन सिर्फ चूहों से डरती है !

संता (दुखी होकर) – यार मेरी बिल्ली मर गई।
बंता- कैसे…?
संता- मैंने उसे नहला दिया था…!
बंता- पर नहलाने से कैसे मर गई…?
संता- अरे यार वो मैंने उसे नहलाने के बाद निचोड़ दिया था…!!!