Funny jokes: पत्नी- सुनो जी, कल रात को घर में चोर मुझे KISS करके चला गया…पति-पत्नी के चट पटे मजेदार चुटकुले पड़ हसी का खुल जाएगा पिटारा जैसा की आप सभी जानते है की हर किसी लो आज कल किसी न किसी बात का टेंशन होता है ऐसे में हम अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाते और हम टेंशन में हमारी सेहत बिगड़ जाती है इसीलिए हम आपकी सेहत का ध्यान रखने के लिए ले आये है ऐसे मजेदार चुटकुले जिसे सुनते ही आपकी हसी का पिटारा खुल जाएगा और बंद होने का नाम ही नहीं लेंगा ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. आइए शुरू करते हैं रोज की तरह आज भी हंसने हंसाने का सिलसिला…
Funny jokes: पत्नी- सुनो जी, कल रात को घर में चोर मुझे KISS करके चला गया…पति-पत्नी के चट पटे मजेदार चुटकुले पड़ हसी का खुल जाएगा पिटारा
पत्नी- सुनो जी, कल रात को घर में
चोर आया था
मुझे KISS करके चला गया
पति- क्या?
तुमने उसे रोका नहीं ?
पत्नी- मैंने रोकने की बहुत कोशिश
की पर…
वह बोला अभी कुछ काम है, कल फिर आऊंगा..

पति शाम को दबे पांव घर में घुसा,
घुसते ही उसने बीवी की आंखों पर हाथ रख दिया.
वीवी (प्यार से बोली)- राजू
पति (गुस्से में)- राजू नहीं मैं हू..
बीवी तुरंत बात पलट के बोली.
बीवी-अरे सॉरी, मैं बोल रही थी कि राजू
पानी लेकर आ, साहब आये हैं!!

पति – पत्नी और आशिक
एक औरत अपने आशिक के साथ घुम रही थी…
उतने में उसके पति ने देख लिया
और वो आशिक को पीटने ला…
औरत : मार शाले को..
खुदकी बीवी के घुमाता नहीं,
और दूसरशें की बीवी के घुमाने ले जाता है…
ये सुनक आशिक को शुर्शा आ भया,
और अब वो उसके पति को पीटने लगा..
औशत : मार साले के..
ना खुद घुमाने ले जाता है,
और ना दूसरे को घुमाने देता है..

दो आत्माएं मरने के बाद आपस में बात कर रही थीं….
पहली आत्मा (दूसरी से)- आत्महत्या दो तरह की होती है…!
पहली (तेज और आसान)- गले में रस्सी डालो और पंखे से लटक जाओ….!
और दूसरी (धीमी और दर्दनाक)- गले में वरमाला डालो और जिंदगी भर लटके रहो….!!

एक बार पप्पू का परीक्षा परिणाम आया तो वह अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर अपने घर पहुंचा…..!
संता- पप्पू तुम्हारा परीक्षा परिणाम आ क्या….?
पप्पू- जी पापा…!
संता- तो क्या रहा तुम्हारा परीक्षा परिणाम….?
पप्पू- पापा एक अच्छी खबर है और एक बुरी खबर है,
अब आप बताइये पहले कौनसी बताऊँ….?
संता- पहले अच्छी खबर बता….!
पप्पू- जी मैं पास हो गया….!
संता- अरे वाह! और बुरी खबर क्या है….?
पप्पू- जी अच्छी खबर झूठी है….!!

एक शराबी आँखेँ दान करने गया….
काउंटर क्लर्क ने पूछा- कुछ कहना चाहते हो…?
शराबी- हाँ, जिसे भी लगाओ,
उसे बता देना 2 घूँट लेने के बाद ही खुलती हैँ….!!

बाबाजी ने दिया परम सत्य ज्ञान…
जिंदगी की भागदौड़ में सेहत का भी ख्याल रखिए….
ऐसा ना हो कि… आप पीछे रह जाएं….
और पेट आगे निकल जाए…!!
**************************************
टीचर- अगर तुम एक जंगल में हो और वहां शेर आ जाए तो तुम क्या करोगे….?
पप्पू- सर मैं पेड़ पर चढ़ जाऊंगा…!
टीचर- अगर वह वहां भी आ जाए तो….?
पप्पू- तो मैं पानी में कूद जाऊंगा…!!
टीचर- और अगर वह पानी में ही आ जाए तो….?
पप्पू- मास्टर जी, पहले आप यह बताओ कि,
शेर क्या आपका रिश्तेदार है जो,
आप उसकी साइड लिए जा रहे हो….!!
**************************************
स्कूल से अपने बेटे पप्पू के काफी सारे,
प्रेम प्रसंगों गलत आदतों की शिकायतें आने के बाद,
एक दिन संता उसे बुलाया और कहा….
संता- बेटा मुझे समझ नहीं आ रहा तुम्हे कैसे कहूं पर,
मुझे लगता की वह वक्त आ गया है,
जब हम दोनों स्त्री-पुरुष संबंधों के बारे में आपस में खुल कर बातचीत करें….!
संता की बात सुन पप्पू तपाक से बोला-
“अरे पापा शर्माइये नहीं बताइए ना आप क्या जानना चाहते हैं?”
**************************************
पति- तुमने तो सुबह कहा था कि रात के खाने में…
दो विकल्प होंगे, लेकिन यहां तो एक ही सब्जी दिख रही है….?
पत्नी- विकल्प अभी भी दो ही हैं…!
पति- वो कैसे….?
पत्नी- खाना है तो खाओ,
नहीं तो रहने दो….!!
**************************************