Hindi jokes : पत्नी का मजाक उड़ाना पड़ा भारी पति को होना पड़ा ICU में भर्ती, मजेदार चुटकुले पड़ हो जाओगे लोट पोट इस अलावा कॉमेडी फिल्में, टीवी शो या चुटकुले पढ़ कर भी हंसा जा सकता है। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार चुटकुले लेकर जिन्हें पढ़कर आपको हंसी जरूर आएगी। तो देर किस बात की आइए चलते हैं हंसने और हंसाने के सफर पर इसके अलावा बेहत मानसिक और शारीरिक परेशानियां दूर रहती हैं। इसलिए इंसान को हंसते रहना चाहिए। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे जोक्स (Jokes in Hindi) और चुटकुले (Chutkule in Hindi) लाए हैं। इन जोक्स को पढ़ने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकेगी।
Hindi jokes : पत्नी का मजाक उड़ाना पड़ा भारी पति को होना पड़ा ICU में भर्ती, मजेदार चुटकुले पड़ हो जाओगे लोट पोट
बीवी: सुनो जी जब आपने पहली बार घूंघट उठाया था तो आपको कैसा लगा था
पति : मां कसम मैं तो मर ही जाता
अगर टीवी पर आहट देखने की
आदत नहीं होती
पति ICU में भर्ती

**************************************
पति – आज खाना क्यों नहीं
बनाया ?
पत्नी गिर गई थी और लग गयी।
पति- कहाँ गिर गई थी और क्या लग गयी थी?
पत्नी : तकिये पर गिर गयी थी
और आँख लग गयी थी।
**************************************
पति सुबह मुझे जल्दी जगा देना !
न उहूँ तो हिला-हिला
के उठा देना ! “
पत्नी- बस मेरा यही काम
रह गया है !
रात को भी हिला-हिला के उठाऊँ
और सुबह भी हिला-हिला
के उठाऊँ ? “

यह भी पढ़े : – Jethalal Babita Jokes : जेठालाल और बबीता जी के ये मजेदार जोक्स पड़ते ही हस-हस के हो जाओगे लोट-पोट
पप्पू- आइए चाचा जी, चाय पीजिएगा।
चाचा बतोले- अरे ना रे, मैंने छोड़ दी चाय पीना।
पप्पू- क्या बात कर रहे हैं? क्यों?
चाचा बतोले- तेरी चाची, गंवार औरत, अनपढ़, बेवकूफ कहीं की।
पप्पू- क्या किया चाची जी ने?
चाचा बतोले- न जाने। कैसी चाय पीला दी? मेरी आंख फूट गई।
पप्पू- अरे चाचा…. न चाची की गलती है न चाय की, बस अगली बार जब चाय पीना तो कप से चम्मच निकाल लेना।
**************************************
पत्नी- मैं तुम्हें कितनी अच्छी लगती हूं?
पति- बहुत ज्यादा।
पत्नी- फिर भी बताओ कितनी?
पति- इतनी कि मन करता है तुम्हारे जैसी एक और ले आऊं।
**************************************
पत्नी जब भी सीने पर प्यार से अपना सिर रखें और सवाल करें “प्लीज बताओ ना तुम्हारा किसी से चक्कर तो नहीं है”?
तो विश्वास कीजिए कि आपका जवाब महत्वपूर्ण नहीं है दिल की धड़कन को नियंत्रित रखना ज्यादा महत्वपूर्ण होता है।
यह पत्नी द्वारा किया गया नार्को टेस्ट होता है धड़कन जरा सी भी तेज हुई कि खेल खत्म

यह भी पढ़े : – Funny Summer Jokes in Hindi: गर्मियों के मौसम में ये गरमा गर्म जोक्स पढ़ते ही खिल-खिला उठोगे जोरो से
पत्नी ने पति को एक जोर का तमाचा मारा…. पति तिलमिला उठा और पूछा – मैंने क्या गलती की…?
पत्नी- तुम कोई गलती करो, उसके लिए मैं इंतजार थोड़े ही करती रहूंगी…

**************************************
लुंगी पहनी देहाती लड़की को पेड़ पर बैठा देख एक आंटी बोली…
वहां क्यों बैठी है?
लड़की-सेब खाने
महिला-पर यह तो आम का पेड़ है!
लड़की-ओ, आंटी, चौधराईन मत बनो
सेब लेकर आई हूं।
**************************************
पत्नी – अजी सुनते हो ऊपर से वह बैग उतार देना मेरा हाथ कुछ छोटा पड़ रहा है।
पति – तो जबान से ट्राई कर ले।
पति ICU में है
???????
**************************************