Pati patni ke viral jokes : पत्नी- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे….ये चटपटे जोक्स पढ़ते ही नहीं संभाल पाओगे हसी के ठहाके जैसा की आप सभी जानते है की हर किसी लो आज कल किसी न किसी बात का टेंशन होता है ऐसे में हम अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाते और हम टेंशन में हमारी सेहत बिगड़ जाती हैऐसे में हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को स्वस्थ रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। इसीलिए ये मजेदार चुटकुले पड़ अपने हसी के ठहाको का पिटारा खोलिये।
Pati patni ke viral jokes : पत्नी- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे….ये चटपटे जोक्स पढ़ते ही नहीं संभाल पाओगे हसी के ठहाके
पत्नी- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे?
पति- नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है,
पत्नी- कैसी गलतफलमी?
पति- यही कि मैं सो रहा था।

पति- भाग्यवान जरा एक कप चाय तो बनाना
पत्नी- खुद ही बना कर पी लो, मैं कुछ बिजी हूं आज वरना…
पति- वरना क्या?
पत्नी- वरना घर में भी वही होगा जो टीवी में चल रहा है…
पति- गुस्से में बोला, टीवी में क्या चल रहा है…
पत्नी: महाभारत…तब से घर में शांति है..

टीचर- बीरबल कौन था?
चिंटू- पता नहीं सर।
टीचर- पढ़ाई पर ध्यान दो फिर पता चलेगा
चिंटू- सर, प्रमोद, विक्की, गौरव और हर्ष कौन हैं?
टीचर- पता नहीं, चंटू अपनी बेटी पर ध्यान दो तो पता चलेगा।

लडकियां 300 की सेंडल खरीद के पूरे घर में कहती फिरती हैं-
शाॅपिंग करके आ रही हूं
लडके 1000 की दारु पीकर आते हैं और चुपचाप सो जाते हैं
सादा जीवन, उच्च विचार
यह भी पढ़े : – Santa-Banta jokes : संता ने बंता से कहा- मैं अमेरिका जाने की सोच रहा हूं……

चिल्लू- यार, मुझे उस लड़की से बचाओ,
दोस्त- क्यों?
चिल्लू- जब से मैंने कह दिया है दिल चीरकर देख तेरा ही नाम होगा,
ये चाकू लेकर मेरे पीछे पड़ गई है।