Friday, November 24, 2023
HomeENTERTAINMENTPati patni funny jokes: ये पति-पत्नी के मजेदार लेटेस्ट हिंदी जोक्स देखते...

Pati patni funny jokes: ये पति-पत्नी के मजेदार लेटेस्ट हिंदी जोक्स देखते ही हस-हस पेट में होने लगेगा दर्द

Pati patni funny jokes: ये पति-पत्नी के मजेदार लेटेस्ट हिंदी जोक्स देखते ही हस-हस पेट में होने लगेगा दर्द

पत्नी : अजी सुनते हो, दो किलो मटर ले लू ?
पति : हा.. ले लो न, जो ठीक लग रहा है कर लो.
पत्नी : आपकी राय नहीं मांग रही हूँ, केवल पूछ रही हूं कि इतनी मटर
आसानी से छील लोगे या फिर कुछ कम लू ?

पति पत्नी के चुटकुले

पति – सुबह मुझे जल्दी जगा देना !

न उठु तो हिला-हिला के उठा देना !”
पत्नी- बस मेरा यही काम रह गया है !
रात को भी हिला-हिला के उठाऊँ
और सुबह भी हिला-हिला के उठाऊँ ?”

*****************************************************

Pati patni funny jokes: ये पति-पत्नी के मजेदार लेटेस्ट हिंदी जोक्स देखते ही हस-हस पेट में होने लगेगा दर्द


पति (फोन पर पत्नी से) – तुम बहुत प्यारी हो.
पति- तुम बिल्कुल राजकुमारी जैसी हो..
पत्नी- थैंक्यू सो मच… और बताओ क्या
कर रहे हो
पति- खाली बैठा था, सोचा मजाक ही कर लू.
पत्ती आओ बेलन लेकर इंतजार कर रही हूं

**************************************

यह भी पढ़े : – Bold Lipstick: पार्टी में लूटनी है मेहफिल की शान तो लगाए ये टॉप बेस्ट लिप कलर्स, लुक्स देखते ही सारी महफ़िल हो जायेगी मदहोश

पति- दिन भर सोती रहती हो
पली- अब मैं आराम भी ना करूं
पति- उठो, चाय बना दो जल्दी से
पल्नी- खुद बना लो ना!
पति- मेरे सर में तेज दर्द है
पत्ती- हां, तो मेरे भी गले में दर् है
पति- ठीक है तुम मेरा सर दबा दो
और मैं तुम्हारा गला दबा देता हूं

**************************************

बीवी : जो आदमी रोज शराब
पीकर आये उसके लिए मेरे
मन में कोई हमदर्दी नहीं है..!
पति: जिसको ५ रोज शराब
मिल जाये, उसे तुम्हारी हमदर्दी
की जरुरत सতुभी नहीं है!

**************************************

यह भी पढ़े : – Devar Bhabhi latest jokes: देवर-भाभी के ये मजेदार चुटकुलों को पढ़कर हंसते- हंसते हो जाओगे लोट पॉट

Pati patni funny jokes: ये पति-पत्नी के मजेदार लेटेस्ट हिंदी जोक्स देखते ही हस-हस पेट में होने लगेगा दर्द

देवर- आप बहुत सुंदर हो।
देवर- आप तो एकदम रानी जैसी हो।
भाभी- अरे, सच में क्या?

देवर- जी, भाभी जी।
भाभी- और क्या बताओ क्या कर रहे हो अभी?
देवर- मजाक

**************************************

पड़रोसी- भाभी जी भाई साहब नहीं
दिख रहे हैं।
भाभी- हमारा झगड़ा हो गया है वह
गार्डन में हैं।
पड़ोसी- मैने देखा गार्डन में नहीं हैं
वो।
भाभी- खोदकर देखा।

**************************************

पति – काम के लिए बाई रख लें ?
तुम थक जाती हो !
पत्नी- नही चाहिए
पत्नी तुम्हारी आदत मैं अच्छी
तरह जानती हूं पहले मैं भी बाई ही थी।****************************************

अगर बीवी अपनी साड़ी का पल्लू
अपनी कमर में ठूंस ले तो समझ जाओ
या तो वो घर का काम निपटायेगी
या आपको

**************************************

शक की इंतहा तो देखो
पत्नी तुम्हारी शर्ट में तो एक
भी बाल नहीं मिलता है।
पति : हां तो क्या हुआ
मैं पूछती हूँ कौन है वो टकली?

******************************************************************

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group