Pati-Patni Jokes : पति पत्नी के ये बवाल जोक्स पड़ नहीं रुकेंगे आपके हसी के ठहाके जैसा की आप सभी जानते है की हर किसी लो आज कल किसी न किसी बात का टेंशन होता है ऐसे में हम अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाते और हम टेंशन में हमारी सेहत बिगड़ जाती है इसीलिए हम आपकी सेहत का ध्यान रखने के लिए ले आये है ऐसे मजेदार चुटकुले जिसे सुनते ही आपकी हसी का पिटारा खुल जाएगा और बंद होने का नाम ही नहीं लेंगा ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को स्वस्थ रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। अगर आप घर पर बैठ-बैठ बोर हो रहे हैं या आपको किसी बात की चिंता है, तो जोक्स और चुटकुले पढ़कर हंस सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
Pati-Patni Jokes : पति पत्नी के ये बवाल जोक्स पड़ नहीं रुकेंगे आपके हसी के ठहाके
पत्नी – ठीक है।
कुछ देर बाद
पति – मेरी शर्ट को प्रेस कर दिया क्या?
पत्नी – नहीं अभी नहीं..
पति- क्यों?
पत्नी- अभी मुझे उल्टी ही नहीं आ रही तो उल्टी करके कैसे प्रेस करूं?
पति बेहोश

पप्पू को एक बार मुगलों के सैनिकों ने बेअदबी के जुर्म में पकड़ लिया और उसे अपने बादशाह के पास ले गए।
बादशाह – इसने अपराध किया है तो इसे बंदी बना दिया जाए।
पप्पू – नहीं, नहीं जहां पनाह.. रहम फरमाइए, मुझे बंदा ही रहने दिया जाए!

मोटू – तुझे सबसे ज्यादा इज्जत कौन देता है?
पतलू – अलमारी में रखे कपड़ देते हैं।
मोटू – वह कैसे?
पतलू – जब भी खोलता हूं तो 2-3 कपड़े आकर कदमों में गिर जाते हैं!
गांव की एक औरत ने तेजी से आ रही बस को रोककर बोली…
ड्राइवर ने अचानक ब्रेक मारा और पूछा – कहां जाना है?
औरत बोली – जाना कहीं नहीं है। बच्चा रो रहा है जरा पों पों बजा दो चुप हो जाएगा।

यह भी पढ़े : – भाभी जी और देवर के चटपटे चुटकुले पड़ हसी के मारे हो जाओगे लोटपोट
मास्टर जी स्कूल में खाली कटोरे में रोटी डुबो-डुबो कर खा रहे थे।
स्टुडेंट ने पूछा – मास्टर जी खाली कटोरे में कैसे खा रहे हैं?
मास्टर जी – भैया हम गणित के अध्यापक हैं। दाल हमने मान ली है।
‘पुरुष हो या स्त्री, दुपहिया वाहन चालक को हेलमेट अनिवार्य लगाना होगा
यह फरमान सुनते ही एक महिला झट से अपने कमरे में गई।
अपनी अलमारी खोलकर बोली – हे भगवान, अब इतने सारे मैचिंग हेलमेट खरीदने पड़ेंगे।
फिर उसके पति ने अपनी टू व्हीलर ही बेच दी।