Pati patni jokes : पति ने पत्नी का फोन काटते हुए कहा मीटिंग में हूं, थोड़ी देर बाद पड़ोसन का फ़ोन झट से….. पढ़े मजेदार चुटकुले जैसा की आप सभी जानते है की हर किसी लो आज कल किसी न किसी बात का टेंशन होता है ऐसे में हम अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाते और हम टेंशन में हमारी सेहत बिगड़ जाती है इसीलिए हम आपकी सेहत का ध्यान रखने के लिए ले आये है ऐसे मजेदार चुटकुले जिसे सुनते ही आपकी हसी का पिटारा खुल जाएगा और बंद होने का नाम ही नहीं लेंगा ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को स्वस्थ रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। अगर आप घर पर बैठ-बैठ बोर हो रहे हैं या आपको किसी बात की चिंता है, तो जोक्स और चुटकुले पढ़कर हंस सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे
Pati patni jokes : पति ने पत्नी का फोन काटते हुए कहा मीटिंग में हूं, थोड़ी देर बाद पड़ोसन का फ़ोन झट से….. पढ़े मजेदार चुटकुले
पति ने पत्नी का फोन काटते हुए कहा मीटिंग में हूं,
बाद फोन करता हूं.
थोड़ी देर बाद पड़ोसन का फोन आया..
पड़ोसन: क्या आप फ्री हो, डिस्टर्ब तो नहीं किया ?
पति: बोलिए, हुकम कीजिए.
पड़ोसन: मुझे कोई काम नहीं, पर आपकी पत्नी को काम है लो बात कीजिए.
पत्नी: शाम को घर आओ तो Iodex लेते आना

यह भी पढ़े : – Pati-patni jokes पति- तुमसे से शादी करके मुझे एक फायदा हुआ, पत्नी- कौन सा फायदा?….पढ़े मजेदार जोक्स
पति- तुम इतना क्यों चिल्लाती हो?
पत्नी- क्योंकि हर बार गलती तुम ही
करते हो।
पति- काश तू एक बकरी होती।
पत्नी- तो फिर क्या करते?
पति- फिर मैं तुझसे पूछता कि बता कौन ज्यादा गलती करता है।
और तुम चिल्ला के बोलती- “मैं…मैं…मैं…”

अंग्रेज सिपाही से- इस आदमी का कान काट दो.
चोर- नहीं मेरा कान मत काटो, नहीं तो मैं अंधा हो जाऊंगा.
अंग्रेज- बेवकूफ कोई कान काटने से अंधा होता है.
चोर- अरे बेवकूफ कान काट देगा तो चश्मा क्या तेरे बाप के कान पर लगाऊंगा

यह भी पढ़े : – ladka ladki jokes : लड़का लड़की देखने गया..उनको बात करने के लिए अकेले बैठा दिया गया..लड़की डरते डरते…
कर्मचारी- सर बहुत बारिश हो रही है, क्या आज
ऑफिस आना है?
बॉस- खुद ही सोच लो किससे दिनभर बेइज्जती करानी
है… मुझसे या पत्नी से?
कर्मचारी- ठीक है सर… मैं आ रहा हूं।

टीचर- राजू बताओ 4 और 4 कितने होते हैं?
राजू- 10 होते हैं।
टीचर- 10 कैसे हुए?
राजू- मैं बड़े दिलदार परिवार से हूं न इसलिए
2 अपनी ओर से डाल दिया।