Pati patni jokes : पति अखबार पढ़ रहा था.. पत्नी फेंको- लैला उठाओ अखबार के पिछले पन्ने पर देखकर अभी पति खुश…….जैसा की आप सभी जानते है की हर किसी लो आज कल किसी न किसी बात का टेंशन होता है ऐसे में हम अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाते और हम टेंशन में हमारी सेहत बिगड़ जाती है इसीलिए हम आपकी सेहत का ध्यान रखने के लिए ले आये है ऐसे मजेदार चुटकुले जिसे सुनते ही आपकी हसी का पिटारा खुल जाएगा और बंद होने का नाम ही नहीं लेंगा ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को स्वस्थ रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। अगर आप घर पर बैठ-बैठ बोर हो रहे हैं या आपको किसी बात की चिंता है, तो जोक्स और चुटकुले पढ़कर हंस सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे
Pati patni jokes : पति अखबार पढ़ रहा था.. पत्नी फेंको- लैला उठाओ अखबार के पिछले पन्ने पर देखकर अभी पति खुश…….
पति अखबार पढ़ रहा था.. पत्नी फेंको- लैला उठाओ
अखबार के पिछले पन्ने पर देखकर अभी
पति खुश होने की कोशिश कर ही रहा था।
तभी पत्नी की आवाज आयी-
चश्मा ठीक से पहनों और फिर पढ़ो..
पति ने नजरें गड़ाई तो देखा लिखा था-
पन्नी फेंको- थैला उठाओ।

यह भी पढ़े : – baap beta jokes : बच्चा- नल से आते पानी को देखकर बोला,पापा ये पानी कहां..पापा- बेटा नदी से….पढ़े मजेदार चुटकुले
मुझे भी देखने दो, किसका एक्सीडेंट हुआ है…?
पप्पू भीड़ को हटाते हुए बोला…!
जब कोई हटा नहीं, तो वह चिल्लाता हुआ बोला-
जिसका एक्सीडेंट हुआ है, मैं उसका पिता हूं।
रास्ता मिल गया और पप्पू ने देखा तो
एक गधा मरा पड़ा था।

टीचर- बताओ संसार का सबसे पुराना जीव कौन सा है?
पप्पू- जेबरा
टीचर- कैसे?
पप्पू- वो ब्लैक एंड व्हाइट है ना
यह भी पढ़े : – jija saali joke सुहागरात को जीजा दूध पीकर साली से बोला- यह कैसा दूध है, साली- वो केसर…..पड़े मजेदार चुटकुले

संता और बंता की लड़ाई हो रही थी।
संता (गुस्से में): मैं तेरे कपड़े फाड़ कर तुझे घर के बाहर भेज दूंगा।
बंता (और ज्यादा गुस्से में): ओ चुप कर, सीरियस लड़ाई में रोमांटिक बातें न किया कर।

मास्टर जी – गजल और भाषण में क्या अंतर होता है…?
छात्र – पराई स्त्री का हर शब्द गजल होता है और बीवी का हर शब्द भाषण…