Sunday, October 1, 2023
HomeAgricultureपशुपालको के लिए बड़ी खुशखबरी ये 3 नस्ल की गायो का पालन...

पशुपालको के लिए बड़ी खुशखबरी ये 3 नस्ल की गायो का पालन कर आप भी बन जायेगे लखपति

dairy farming: पशुपालको के लिए बड़ी खुशखबरी ये 3 नस्ल की गायो का पालन कर आप भी बन जायेगे लखपति भारत में इस वक्त डेयरी का बिजनेस तेजी से फैल रहा है. दूध के व्यापार से लोग महीने में लाखों का मुनाफा कमा रहे हैं. हालांकि, इस बिजनेस को करने के लिए भी तकनीक और नॉलेज की जरूरत होती है. अगर आप सही जानवरों के साथ ये बिजनेस शुरू करेंगे तभी मुनाफा कमा पाएंगे, नहीं तो इसमें आप उतना पैसा नहीं बना पाएंगे. आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप किन तीन नस्ल की गायों को पाल कर महीने में मोटा मुनाफा बना सकते हैं. आपको बता दें अब गाय पालने के लिए सरकार की तरफ से भी मदद मिलती है, यानी आपको ये बिजनेस शुरू करने के लिए ज्यादा इनवेस्टमेंट भी नहीं करना होगा

1. गिर नस्ल की गाय

भारत की ये गाय सबसे अधिक दूध देती है इस नस्ल के गाय के थन काफी ज्यादा बड़े होते हैं. ये गाय गुजरात के गीर के जंगलों में पाई जाती है. हालांकि, अब इसे पूरे भारत में पाला जाने लगा है. यह गाय हर रोज औसतन 12 से 20 लीटर दूध देती है. लेकिन अगर आप इस गाय का अच्छे से ख्याल रखें तो देखा गया है कि यह गाय 50 से 60 लीटर दूध भी रोजाना दे सकती है. सो चिए अगर आप इस तरह की तीन चार गाय भी रख लें तो महीने में सिर्फ इनका दूध बेचकर कितना मुनाफा कमा सकते हैं.

यह भी पढ़े- Deshi Jugaad: शक्श ने बाइक पर ही लगा दी  आटा चक्की की मशीन, इस तकनीक ने लोगों को देखने पर कर दिया मजबूर देखे Viral

2. लाल सिंधी नस्ल की गाय

ये गाय के नाम से ही पता चलता है की यह सिंध के इलाके में पायी जाती है वहीं यह गाय देखने में थोड़ी लाल रंग की होती है, इसी लिए इस गाय को लाल सिंधी गाय कहा जाता है. फिलहाल ये गाय, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, ओडिशा और पंजाब में भी बड़ी मात्रा में पाली जाती है. यूपी और बिहार में भी कुछ किसान इस गाय को पालने का काम कर रहे हैं. ये गाय रोजाना 15 से 20 लीटर दूध देती है. हालांकि, अगर आपने इसका अच्छे से ख्याल रखा तो यह रोजाना 40 से 50 लीटर भी दूध दे सकती है.

यह भी पढ़े- Fortuner को टक्कर देने मार्केट में उतर रही Nissan की किफायती कार, धांसू फीचर्स और तगड़े इंजन से करेगी सबका सफाया

3. साहिवाल नस्ल की गाय

साहीवाल नस्ल की गाय मध्यप्रदेश उत्तरप्रदेश हरियाणा में देखने को मिल जाएगी. इन राज्यों में किसानों के बीच ये गाय सबसे ज्यादा लोकप्रिय है. औसतन ये गाय हर रोज 10 से 15 लीटर दूध देती है, लेकिन अगर आप इस गाय का अच्छे से ख्याल रखेंगे तो यह आपको रोजाना 30 से 40  लीटर भी दूध दे सकती है. इस गाय की सबसे अच्छी बात ये होती है कि इसे कम जगह में भी रखा जा सकता है और इसका ज्यादा ख्याल रखने की भी जरूरत नहीं पड़ती.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group