Sunday, June 4, 2023
HomeENTERTAINMENTPappu Paaro joke: पप्पू ने अपनी पारो को बताया खुशहाल जिंदगी का...

Pappu Paaro joke: पप्पू ने अपनी पारो को बताया खुशहाल जिंदगी का मजेदार राज…पढ़िए धमाकेदार जोक्स

Pappu Paaro joke: पप्पू ने अपनी पारो को बताया खुशहाल जिंदगी का मजेदार राज…पढ़िए धमाकेदार जोक्स जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे।

Pappu Paaro joke: पप्पू ने अपनी पारो को बताया खुशहाल जिंदगी का मजेदार राज…पढ़िए धमाकेदार जोक्स

टीचर: पप्पू सांप की दुम पर पैर रखना

इस मुहावरे का अर्थ बताओ

पप्पू: पत्नी को मायके जाने से रोकना

**************************************

एक लड़के की बाइक से स्कूटी वाली 
लड़की की टक्कर हो गई…
.
भीड़ ने लड़के को खूब मारा, 
बुरी तरह पीटा, फिर लड़की और
उसकी स्कूटी को उठाया…!
.
एक आदमी लड़की से बोला – 
आपको लगी तो नहीं…?
.
लड़की – नहीं, ये तो मेरा रोज का काम है,
स्कूटी सीख रही हूं ना…!!!

**************************************

यह भी पढ़े : – GF BF Jokes: गर्ल फ्रेंड-बॉय फ्रेंड के मजेदार जोक्स आपको हँसा-हँसा के कर देंगे पगाल

सौ टके की बात…
.
बात न सुनते हुए भी…
.
सिर हिलाना वो तकनीक है…
.
जिसने इस देश में लाखों…
.
शादियां बचा रखी हैं…!!!

**************************************
पहली महिला- तुम्हारी बहू कैसी है…?
.
दूसरी महिला- पूछो मत, बहुत बुरी है,
रोज लेट उठती है, मेरा बेटा उसके लिए चाय बनाता है,
घर का कोई काम नहीं करती और जब देखो मेरे बेटे से
बाहर खाना खाने के लिए कहती रहती है।
.
पहली महिला- छोड़ो बहन, और बताओ दामाद तो ठीक है ना
.
दूसरी महिला- अरे बहन जी दामाद तो फरिशता है…
रोज सुबह मेरी बेटी को चाय बनाकर पिलाता है…
उसे घर का कोई भी काम नहीं करने देता और
अक्सर बाहर खाना खाने के लिए ले जाता है…
बहन जी ऐसा दामाद तो सबको मिले।

यह भी पढ़े : – Devar Bhabhi latest jokes: देवर-भाभी के ये मजेदार चुटकुलों को पढ़कर हंसते- हंसते हो जाओगे लोट पॉट

**************************************

एक शराबी झूमता हुआ घर की ओर जा रहा था कि अचानक रूक गया।
.
उसके पीछे लड़कियां किसी बात पर आपस में झगड़ते हुए चल रहीं थी।
.
एक लड़की- भगवान करे तेरी शादी इस शराबी से हो जाए।
.
दूसरी लड़की- नहीं, भगवान करे तेरी हो जाए। 
.
शराबी- तो बता दीजिए, मैं रुकूं या जाऊं…?

**************************************

पड़ोसी – यार तेरे घर से रोज हंसी की आवाज आती है।
इस खुशहाल जिंदगी का राज क्या है…?
.
पप्पू – वो क्या है ना कि मेरी बीवी रोज मुझे जूतों से मारती है,
लग जाए तो वो हंसती है और ना लगे तो मैं हंसता हूं..!
.
बस ऐसे ही हंसी-खुशी जिंदगी गुजर रही है…!!!
.
पड़ोसी बेहोश…

**************************************

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group