Pappu Jokes : पप्पू ने चिड़ियाघर में नौकरी कर ली उसने शेर के पिंजरे को ताला नहीं लगाया….मजेदार चुटकुले पड़ हो जाओगे लोट-पोट जैसा की आप सभी जानते है की हर किसी लो आज कल किसी न किसी बात का टेंशन होता है ऐसे में हम अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाते और हम टेंशन में हमारी सेहत बिगड़ जाती है इसीलिए हम आपकी सेहत का ध्यान रखने के लिए ले आये है ऐसे मजेदार चुटकुले जिसे सुनते ही आपकी हसी का पिटारा खुल जाएगा और बंद होने का नाम ही नहीं लेंगा ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को स्वस्थ रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। अगर आप घर पर बैठ-बैठ बोर हो रहे हैं या आपको किसी बात की चिंता है, तो जोक्स और चुटकुले पढ़कर हंस सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
Pappu Jokes : पप्पू ने चिड़ियाघर में नौकरी कर ली उसने शेर के पिंजरे को ताला नहीं लगाया….मजेदार चुटकुले पड़ हो जाओगे लोट-पोट
भाभी- देवर जी, गूगल मेल होता है कि फीमेल…
देवर- फीमेल होता है…
भाभी- क्यों..
देवर- क्योंकि पूरी बात लिखे बिना ही पहले ही वो अपना सजेशन देना शुरू कर देता है।

यह भी पढ़े : – Baap Bata : बेटा – पिता जी, आप बहुत किस्मत वाले हैं? यह मजेदार चुटकुला पड़ हस-हस के हो जाओगे लोट-पोट
पप्पू शराब पीकर गाड़ी चला रहा था,
अचानक गाड़ी एक खम्बे से टकरा गई
पुलिस-बाहर निकल गाड़ी से
पप्पू-माफ़ कर दो दरोगा जी
पुलिस-साले दारू पीकर गाड़ी चलाता है, मुंह खोल
पप्पू-अरे नहीं साहब, पहले से खूब पी रखी है और कितना पिलाओगे।
पप्पू की बात सुनकर पुलिसवाला हैरान रह गया।

प्रेमिका- मैं तुम्हारे लिए आग पर चल सकती हूं, नदी में कुद सकती हूं।
प्रेमी- मैं भी तुमसे बहुत प्यार करता हूं, क्या तुम मुझसे मिलने आ सकती हो
प्रेमिका- पागल हो क्या, धूप देखी है कितनी तेज है, मैं काली पड़ गई तो

यह भी पढ़े : – Santa-Banta Jokes : संता अपनी गर्लफ्रेंड पम्मी को नए नंबर से फोन लगाता है। पड़े मजेदार चुटकुले
पिता बेटे पर गुस्सा करते हुए..
पिता- एक काम ढंग से नहीं होता तुझसे.
तुम्हें पुदीना लाने के लिए कहा था और तुम ये धनिया ले आए.
तुझ जैसे बेवकूफ को तो घर से निकाल देना चाहिए.
बेटा- पापा चलो इकट्ठे ही चलते हैं
पिता- क्यों?
बेटा- क्योंकि मम्मी कह रही थी कि ये मेथी है!?

Pappu Jokes : पप्पू ने चिड़ियाघर में नौकरी कर ली उसने शेर के पिंजरे को ताला नहीं लगाया….मजेदार चुटकुले पड़ हो जाओगे लोट-पोट
पप्पू ने चिड़ियाघर में नौकरी कर ली
उसने शेर के पिंजरे को ताला नहीं लगाया
अफसर- पप्पू तुमने शेर के पिंजरे को ताला क्यों नहीं लगाया?
पप्पू- क्या जरूरत है! इतने खतरनाक जानवर को कौन चुराएगा?
पप्पू को पहले दिन ही निकाल दिया गया