Monday, September 25, 2023
HomeENTERTAINMENTHindi Jokes: पप्पू की टांग में चोट लग गयी, पप्पू हॉस्पिटल जाता...

Hindi Jokes: पप्पू की टांग में चोट लग गयी, पप्पू हॉस्पिटल जाता है, डॉक्टर- इसमें तो 10 टाके लगेंगे पप्पू का जवाब पढ़कर हंस हंसकर हो जाएंगे लोटपोट

Hindi Jokes: पप्पू की टांग में चोट लग गयी, पप्पू हॉस्पिटल जाता है, डॉक्टर- इसमें तो 10 टाके लगेंगे पप्पू का जवाब पढ़कर हंस हंसकर हो जाएंगे लोटपोटजैसा की आप सभी जानते है की हर किसी लो आज कल किसी न किसी बात का टेंशन होता है ऐसे में हम अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाते और हम टेंशन में हमारी सेहत बिगड़ जाती है इसीलिए हम आपकी सेहत का ध्यान रखने के लिए ले आये है ऐसे मजेदार चुटकुले जिसे सुनते ही आपकी हसी का पिटारा खुल जाएगा और बंद होने का नाम ही नहीं लेंगा ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को स्वस्थ रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। अगर आप घर पर बैठ-बैठ बोर हो रहे हैं या आपको किसी बात की चिंता है, तो जोक्स और चुटकुले पढ़कर हंस सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

Hindi Jokes: पप्पू की टांग में चोट लग गयी, पप्पू हॉस्पिटल जाता है, डॉक्टर- इसमें तो 10 टाके लगेंगे पप्पू का जवाब पढ़कर हंस हंसकर हो जाएंगे लोटपोट

पप्पू- की टांग में चोट लग गयी,

पप्पू- हॉस्पिटल जाता है,

डॉक्टर- इसमें तो 10 टाके लगेंगे

पप्पू- डॉक्टर शाहब टाके लगाने है कड़ाई नहीं करवानी है

ट्रेन में लिखा था, ‘बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्री होशियार!
उसी ट्रेन में चिंटू भी जा रहा था… 
उसने ये लाइन पढ़ी और बोला- वाह, जो टिकट न खरीदें वो वो होशियार,
हमने जो खरीद के रखी है तो हम बेवकूफ हैं क्या…? 

यह भी पढ़े : – New Maruti WagonR गजब का देती है माइलेज सस्ती और एडवांस फीचर्स देख लोग खरीदने को हो रहे बेताब

एक आदमी ने पूछा- भैया ये रास्ता किधर जाता है…?
पप्पू ने कहा- ये रास्ता बर्बादी की तरफ जाता है,
आदमी ने फिर पूछा- वह कैसे…?
पप्पू बोला- इसलिए कि इस रास्ते से मेरी बरात आई थी…
विज्ञापन

एक आदमी संडे को डॉक्टर के पास गया 
आदमी- डॉक्टर मेरी पत्नी मुझे कुछ समझती ही नहीं
एक कहता हूं तो दो कहती है, हर समय चिड़चिड़ करती रहती है,
मेरी सुनती ही नहीं, क्या आप उसे शांत करने की कोई दवा दे सकते हैं…?
डॉक्टर ने गहरी सांस ली और बोले- अबे ये सब इतना आसान होता तो मैं संडे को भी क्लिनिक खोल कर क्यों बैठता…

यह भी पढ़े : – Nanad Bhabhi Jokes : भाभी के कमरे से देवर – जीजा के कमरे से साली….पढ़िए मजेदार चुटकुले

पति भागा भागा होटल के मेनेजर के पास आया और चिल्लाता हुआ बोला 
जल्दी चलो, मेरी बीवी खिड़की से कूद कर जान देना चाहती है 
मेनेजर-मैं क्या करूं 
पति-कमीने, खिड़की नहीं खुल रही है

एक हाथी ने जिन्दगी में पहली बार चूहा देखा 
हाथी ( चूहे से ) -तुम कौन हो ? 
चूहा ( हाथी से ) – मैं चूहा हूं 
हाथी – तुम्हारी उम्र क्या है ? 
चूहा – एक साल 
हाथी – उम्र तो मेरी भी एक साल है लेकिन तुम तो बहुत छोटे हो यार ! 
चूहा – दरअसल मैं तीन-चार महिने से बीमार चल रहा हूं

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group