Sunday, June 4, 2023
HomeSportsMI VS SRH IPL 2023: पापा कहते है बड़ा नाम करेगा बेटा...

MI VS SRH IPL 2023: पापा कहते है बड़ा नाम करेगा बेटा हमारा ऐसा काम करेगा यह बात सच कर दिखाई अर्जुन तेंदुलकर ने

MI VS SRH: पापा कहते है बड़ा नाम करेगा बेटा हमारा ऐसा काम करेगा यह बात सच कर दिखाई अर्जुन तेंदुलकर ने हैदराबाद में खेले गए आईपीएल के 25वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपनी तीसरी हार का सामना करना पड़ा। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई ने 14 रन से जीत हासिल  की। सनराइजर्स के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुंबई ने 20 ओवर में पांच विकेटके नुकशान पर 192 रन बनाए।हैदरबाद को जीत के लिए 120 गेंद में 193 रनो का लक्ष्य था जवाब में हैदराबाद की टीम 19.5 ओवर में 178 रन पर ऑलआउट हो गई हैदराबाद की और से कोई भी बेटिंग में अपना खास योगदान नहीं दे पाये और न ही बॉलर्स का बोलबाला देखने को मिला

पापा कहते है बड़ा नाम करेगा बेटा हमारा ऐसा काम करेगा यह बात सच कर दिखाई अर्जुन तेंदुलकर ने

सनराइजर्स हैदराबाद को आखिरी ओवर में 20 रनों की आवश्यकता थी। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने युवा अर्जुन तेंदुलकर को गेंदबाजी के लिए बुलाया। अर्जुन ने कप्तान के भरोसे को सही साबित किया और सिर्फ चार रन दिए। उनके इस ओवर में दो विकेट भी गिरे। दूसरी गेंद पर अब्दुल समद रनआउट हो गए और पांचवीं गेंद पर अर्जुन तेंदुलकर ने भुवनेश्वर कुमार को रोहित शर्मा के हाथों कैच कराकर सनराइजर्स की पारी को समेट दिया।  अर्जुन ने 2.5 ओवर में 18 रन दिए। उन्हें एक सफलता मिली।

सनराइजर्स के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मुंबई ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 192 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद की टीम 19.5 ओवर में 178 रन पर ऑलआउट हो गई। सनराइजर्स की जीत का क्रम टूट गया है। उसे पिछले दो मुकाबलों में सफलता मिली थी, लेकिन वह जीत की हैट्रिक नहीं लगा सकी। वहीं, मुंबई की यह लगातार तीसरी जीत है. सनराइजर्स के लिए पांच बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर पाए। मयंक अग्रवाल ने 41 गेंद पर सर्वाधिक 48 रन बनाए। हेनरिच क्लासेन ने 16 गेंद पर 36 रन बनाए। एडेन मार्करम ने 22, मार्को यानसेन ने 13 और वाशिंगटन सुंदर ने 10 रन बनाए। हैरी ब्रूक नौ, राहुल त्रिपाठी सात और अभिषेक शर्मा एक रन बनाकर आउट हुए। अब्दुल समद से आखिरी ओवरों में टीम को विस्फोटक बल्लेबाजी की उम्मीद थी, लेकिन वह 12 गेंद पर नौ रन ही बना सके। मुंबई के लिए जेसन बेहरेनडॉर्फ, रिले मेरेडिथ और पीयूष चावला ने दो-दो विकेट लिए। अर्जुन तेंदुलकर और कैमरन ग्रीन को एक-एक सफलता मिली

यह भी पढ़े :-स्पिन के जादूगर कहे जाने वाली राशिद खान मजूबरियो के वजह से चले गए थे पाकिस्तान जानिए क्या थी मज़बूरी ? 

कप्तान के फैसले को गलत साबित नहीं होने दिया अर्जुन ने

सनराइजर्स हैदराबाद को आखिरी ओवर में 20 रनों की आवश्यकता थी। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने युवा अर्जुन तेंदुलकर को गेंदबाजी के लिए बुलाया। अर्जुन ने कप्तान के भरोसे को सही साबित किया और सिर्फ चार रन दिए बुमराह के ना होने की वजह से टीम के कप्तान रोहित शर्मा एक ऐसे गेंदबाज की तलाश में थे जो उनके स्टार की जगह ले पाए. नई गेंद फेंकने का जिम्मा उठाए और आखिर के ओवर में भी आकर गेंदबाजी करने का माद्दा रखता हो. अर्जुन तेंदुलकर के रूप में इसकी झलक दिखायी दी है मुंबई इंडियंस के लिए लगातार कई सालों से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मुश्किल काम को अंजाम देते आ रहे हैं. इस सीजन चोटिल होने की वजह से वह टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे. कप्तान रोहित शर्मा को ऐसे गेंदबाजी की तलाश थी जो उनके लिए बुमराह जैसे काम करके दिखाए या कम से कम मुश्किल में उनकी तरफ भरोसे देखा जा सके. महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने पिछले दो मुकाबले में टीम की उम्मीद जगाई है

यह भी पढ़े :- PAK Vs NZ T20 : दिल की धड़कने बढ़ा देने वाले तीसरे T20 में न्‍यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 4 रनो से हराकर सीरीज जीतने की उम्‍मीदें रखी जिंदा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group