Sunday, November 26, 2023
HomeAutomobilePakistan कार कंपनी के पड़ गए लाले नहीं मिल रहे ग्राहक, सिर्फ...

Pakistan कार कंपनी के पड़ गए लाले नहीं मिल रहे ग्राहक, सिर्फ बिकी इतनी सी गाड़िया

Pakistan कार कंपनी के पड़ गए लाले नहीं मिल रहे ग्राहक, सिर्फ बिकी इतनी सी गाड़िया पाकिस्तान की कार कंपनी के पड़ गए लाले आर्थिक सकट मँडरारा है सर पर नहीं बिक रही है कार कुछ समय पहले रिपोर्ट्स  आई थीं कि पाकिस्तान में कई वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने ऑपरेशंस को बंद कर दिया है. इसके कई कारणों में से एक कारण यह भी था कि कारों की बिक्री कम हो रही थी. अब अप्रैल (2023) के महीने के जो बिक्री आंकड़े सामने आए हैं, वह और ज्यादा चौकाने वाले हैं. दरअसल, पाकिस्तान में कार निर्माता कंपनियों को अपनी कारों के लिए ग्राहक ही नहीं मिल रहे हैं.

Pakistan कार कंपनी के पड़ गए लाले नहीं मिल रहे ग्राहक, सिर्फ बिकी इतनी सी गाड़िया

पाकिस्तान की कार सेल का हुआ खुलाशा नहीं बिक रही गाड़िया टेंशन में आयी कार कंपनिया आईये हम आपको बताते है कितनी कार बिक पायी है कितनी हुई बिक्री में घटत पाकिस्तान ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (PAMA) द्वारा पाकिस्तान में कारों की बिक्री के आंकड़ों का खुलासा किया गया और स्थानीय मीडिया में व्यापक रूप से इसे रिपोर्ट किया गया है.

पूरे पाकिस्तान में अप्रैल महीने के दौरान सिर्फ 2,844 कारें ही बिकी हैं जबकि अप्रैल 2022 में 18,626 यूनिट्स बिकी थीं. यानी, अप्रैल महीने में सालाना आधार पर पाकिस्तान में कारों की बिक्री 84 प्रतिशत घट गई है, जोकि बिक्री में भारी गिरावट है और खतरे की घंटी है.

यह भी पढ़े : – 40 की उम्र होने पर भी है ये 5 एक्ट्रेस है कुंवारी, तीसरा का नाम जान पैरो तले खसक जायेगी जमीन

Pakistan कार कंपनी के पड़ गए लाले नहीं मिल रहे ग्राहक, सिर्फ बिकी इतनी सी गाड़िया

पाकिस्तान की कार सेल का हुआ खुलाशा नहीं बिक रही गाड़िया टेंशन में आयी कार कंपनिया आईये हम आपको बताते है कितनी कार बिक पायी है कितनी हुई बिक्री में घटत PAMA डेटा से पता चलता है कि पिछले महीने 1000cc सेगमेंट में सिर्फ 276 कारें बेची गईं हैं. यहां इस सेगमेंट में Suzuki Alto, WagonR और Cultus (भारत में Celerio) जैसे कई लोकप्रिय मॉडल हैं. 1300सीसी से ऊपर के वाहनों की बिक्री भी कम रही है, पिछले महीने इनकी कुल 1,585 यूनिट बिकी हैं, जबकि 2022 के अप्रैल में इस सेगमेंट में 9,189 यूनिट बिकी थीं.

यह भी पढ़े : – Urvashi Crocodile Necklace में ट्रोल होने के बाद फिर नीले होठों में उर्वशी रौतेला आयी कैमरे के सामने जनता ने फिर कह दी ये कड़वी बात…..

पाकिस्तान में कारों की घट रही डिमांड के पीछे कई कारण हैं. दरअसल, यहां ब्याज दरों में बढ़ोतरी देखी जा रही है, लागत बढ़ने के कारण कारें काफी महंगी हो रही हैं, समग्र मुद्रास्फीति और फ्यूल की बढ़ती कीमतों ने लोगों को वाहनों से दूरी बनाने पर मजबूर कर दिया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group