पानी में बर्फ तैरती है और जबकि शराब में डूब जाता है जान ले आखिर क्यों होता है ऐसा? आप ने अपने घर पर पानी में कभी कभी बर्फ डाला ही होगा या शरबत पिया होगा उसमे देखा होगा की बर्फ पानी में ऊपर तैरते दिखाई देते होगी और उसे देख आपकप शरबत पिने िका मजा काफी ज्यादा आता होगा उसी तरह शराब पिने वालो को भी ऐसा ही ऐसा ही सुकून शायद शराब पीने वालों को भी होता होगा जब वो ड्रिंक में बर्फ डालकर उसे नीचे डूबते हुए देखते होंगे या फिर बर्फ को पहले डालकर उसके ऊपर शराब (Why ice sink in alcohol) डाल देते होंगे. इन सारी बातों के बीच क्या आपने एक चीज गौर की? वो ये कि बर्फ पानी में तो तैरती है पर शराब में डूब जाती है!
चलो पानी में गर्मी में बर्फ़ डालते हो मगर अल्कोहल में बारों महीने डालकर पीते हो तो कभी नोटिस क्या है कि बर्फ़ पानी में तैरती रहती है और शराब में डूब जाती है. अब अभी ट्राई मत करना लेकिन ऐसा क्यों होता है ये तो अभी ही जान लो?
पानी में बर्फ तैरती है और जबकि शराब में डूब जाता है जान ले आखिर क्यों होता है ऐसा? बेशक आपने बर्फ के इस पहलु को कई बार देखा होगा, मगर आपने शायद ये जानने की कोशिश नहीं की होगी कि आखिर ऐसा होता क्यों है! आज हम इस सवाल का जवाब दे रहे हैं. ये सब विज्ञान की वजह से मुमकिन है. जवाब देने से पहले आपको घनत्व (What is density) के बारे में समझना होगा. द विज्ञान वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, “किसी पदार्थ के इकाई आयतन में निहित द्रव्यमान को उस पदार्थ का घनत्व (Density) कहते हैं.”

यह भी पढ़े : – दक्षिणी थाईलैंड का यह बिजनेसमैन रोजाना दो बार खूंखार मगरमच्छ का पिता है खून जानिए 1 ग्लास की कितनी कीमत
पानी में बर्फ तैरती है और जबकि शराब में डूब जाता है जान ले आखिर क्यों होता है ऐसा?
आसान शब्दों में कहें तो घनत्व किसी पदार्थ के घनेपन का माप है. घनेपन से हमारा अर्थ है कि कोई भी पदार्थ कितनी मजबूती से अपने परमाणुओं से जुड़ा हुआ है. इसकी इकाई किग्रा प्रति घन मीटर होती है. महान वैज्ञानिक आर्कमडीज ने इसकी खोज की थी. आप सोच रहे होंगे कि हम आपको बर्फ के तैरने और डूबने का जवाब देते-देते घनत्व के बारे में क्यों बताने लगे.

यह भी पढ़े : – The Great Khali की पत्नी ने खोली खली के काले राज की तिजोरी कही ऐसी बात की सारे फैंस के रोंगटे खड़े हो गए
आखिर शराब में क्यों डूब जाती है बर्फ?
असल में बर्फ के तैरने और डूबने का पूरा खेल घनत्व पर ही निर्भर करता है. वो ऐसे कि अगर द्रव का घनत्व पदार्थ से ज्यादा होगा तो वो पदार्थ उसमें डूब जाएगा. पानी की डेंसिटी 1.0 प्रति घन सेंटीमीटर होती है और बर्फ की 0.917 प्रति घन सेंटीमीटर होती है. यही कारण है कि पानी से कम घनत्व होने की वजह से बर्फ का टुकड़ा पानी में तैरता है. वहीं दूसरी तरफ शराब का घनत्व 0.789 प्रति घन सेंटीमीटर होता है जो बर्फ के घनत्व से कम है, इसलिए बर्फ इसमें डूब जाती है.