शेयर बाजार में निवेश करने से पहले अच्छी तरह से जांच-परख अवश्य करनी चाहिए। ऐसा करने से निवेश में प्रॉफिट मिलने की उम्मीद बढ़ जाती हैं। मुश्किल दौर में भी यह शेयर तगड़ा रिटर्न देकर जाते हैं। जिसका सबसे अच्छा उदाहरण आप ओरिएंटल बेल शेयर (Oriental Bell Share Price) से समझ सकते हैं। इस शेयर ने अब तक निवेशकों को 1200 फीसदी तक का रिटर्न दिया है। इस शेयर में पिछले दो सालों में तेजी से रिटर्न देखने को मिला है।
कब दिया कितना रिटर्न
ओरिएंट बेल नामक शेयर (Oriental Bell Share Price) ने पिछले दो साल में निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। यदि दो साल पहले किसी ने इस शेयर में 1 लाख रूपए निवेश किया होता तो आज वह 13 लाख रूपए रिटर्न प्राप्त कर लेता। तो वहीं यदि किसी ने एक सप्ताह पहले इस शेयर में एक लाख रूपए लगाए होते तो आज एक लाख 1.20 लाख रूपए में बदल गए होते। ठीक इसी तरह यदि साल के शुरूआत में किसी ने 1 लाख रूपए निवेश किए होते तो आज वह 2.05 लाख रूपए में बदल गया होता।
दो साल पहले की कीमत
मीडिया रिपोर्ट की माने तो ओरिएंट बेल शेयर (Oriental Bell Share Price) की कीमत एनएसई में दो साल पहले यानी कि 29 मई 2020 को 53.75 रूपए के करीब थी। जो आज बढ़कर 707 रूपए हो गई है। बीते दो सालों में इस शेयर में 13 गुना वृद्धि हुई है। इसी तरह साल 2022 की शुरूआत में इस शेयर की कीमत 343 रूपए के करीब थी जो अब बढ़कर 707 रूपए हो गई है।
Also Read- RIL शेयर ने निवेशकों को बनाया करोड़पति, एक लाख निवेश के बन गए 4 करोड़