Saturday, September 30, 2023
HomeTechOnePlus की होशियारी निकालने आया, Vivo का किफायती स्मार्टफोन, तगड़ी बैटरी और...

OnePlus की होशियारी निकालने आया, Vivo का किफायती स्मार्टफोन, तगड़ी बैटरी और धांसू कैमरे से लड़किया होगी मदहोश

Vivo Y36 Launched: OnePlus की होशियारी निकालने आया, Vivo का किफायती स्मार्टफोन तगड़ी बैटरी और धांसू कैमरे से लड़किया होगी मदहोश, Vivo ने अपना मिड-रेंज स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका नाम Vivo Y36 है. फोन 2.5D कर्व्ड ग्लास बॉडी के साथ आता है और दो कलर में पेश हुआ है. वीवो का ये लेटेस्ट फोन स्नैपड्रैगन 680 SoC द्वारा संचालित होता है और 8GB RAM के साथ जोड़ा गया है. फोन में तगड़ी बैटरी और 50MP का कैमरा मिल रहा है.

Vivo Y36: स्पेसिफिकेशन्स

Vivo ने कहा कि इसमें (Vivo Y36) 90Hz का रिफ्रेश रेट है, 240Hz टच सैंपलिंग और 16.7 मिलियन रंगों के साथ इसकी स्क्रीन शानदार अनुभव देती है. इसके अतिरिक्त, वाई-36 सूरज की रोशनी में पढ़ने योग्य डिस्प्ले है, जो तेज धूप में भी स्मार्टफोन का उपयोग करना आसान बनाता है.Vivo Y36 एक शानदार स्मार्टफोन है 6.64 इंच का फुल HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है. इसका एंड्रॉइड 13 पर आधारित फनटच ओएस 13 आपको एक सुंदर और स्मूद यूजर एक्सपीरियंस प्रदान करेगा. हुड के नीचे, आपको 8 GB RAM और विस्तारित रैम के साथ एक शक्तिशाली ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 680 SoC मिलेगा.

यह भी पढ़े- DSLR का नामो निसान मिटा देगा Redmi का धांसू स्मार्टफोन, दमदार फीचर्स और कैमरा क्वालिटी देख लड़किया बोलेगी एक फोटो और

Vivo Y36: डुअल रियर कैमरा

Vivo Y36 स्मार्टफोन के धासु कैमरे की बात की जाये तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें एक 50-MP का प्राइमरी सेंसर f/1.8 लेंस के साथ है और एक 2-मेगापिक्सल का बोके शूटर भी है. आपको इसके द्वारा अद्वितीय फोटोग्राफी अनुभव मिलेगा. सेल्फी के लिए, इस स्मार्टफोन में f/2.0 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. इसके साथ-साथ, यह कैमरा सेटअप सुपर नाइट मोड, मल्टी स्टाइल पोर्ट्रेट और बोकेह फ्लेयर पोर्ट्रेट जैसे विभिन्न फोटोग्राफी मोड को भी सपोर्ट करता है.

यह भी पढ़े- 5G की दुनिया में JIO लाने जा रहा दुनिया का सबसे सस्ता Smartphone, जाने क्या होंगे इसके फीचर्स

तगड़ी बैटरी और धांसू कैमरे से लड़किया होगी मदहोश

Vivo Y36: पॉवरफुल बैटरी की बात करे तो

Vivo Y36 स्मार्टफोन पॉवरफुल बैटरी की बात करे तो इसमें 5,000mAh की बैटरी है जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यह वीवो की स्वामित्व वाली फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आती है, जिसकी मदद से आप सिर्फ 15 मिनट में अपनी बैटरी को शून्य से 30% तक चार्ज कर सकते हैं.

Vivo Y36: की कीमत और उपलब्‍धता 

Vivo Y36 के सिंगल स्‍टोरेज वेरिएंट 8GB+128GB की भारत में 16,999 रुपये है। इसे फ्लिपकार्ट, Vivo इंडिया ई-स्टोर और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर्स से अभी खरीदा जा सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group