Unique Baffalo Breed: OMG! इतनी महंगी भैंस, दूध देने की क्षमता और कीमत जान खिसक जाएगी पैरों तले जमीन आजकल किसान भाई अपनी आय बढ़ाने के लिए अधिक दूध देने वाले पशुओं को पालने में अपनी रूचि दिखा रहे है। ऐसे ही पशुपालक हरियाणा राज्य के हिसार जिले में है। यह के तीन किसान भाई जिनके पास एक से बढ़कर एक बेहतरीन दूध देने वाली भैस है। जिनके नाम सरस्वती, रेशमा और गंगा नाम की तीन भैंसें इनमें प्रमुख हैं. बता दे की इन भैंसों के नाम अलग-अलग सालों में सबसे ज्यादा दूध देने का रिकॉर्ड भी है. इन भैंसों की कीमत सुन आप भी हो जाओगे आश्चर्यचकित।
देश में मिल रहा पशुपालन को बढ़ावा

आजकल देख के किसान अपनी आय को बढ़ने के लिए पशुपालन को बढ़ावा दे रहे है. लोग बड़े पैमाने पर बेहतरीन नस्ल की गाय और भैंसों के पालन की शुरुआत की है. दूध देने की ज्यादा क्षमता के चलते भैंस पालन की लोकप्रियता भी किसानों के बीच बढ़ी है. भैंस पालन की शुरुआत करने के लिए किसानों को सरकार की तरफ से सब्सिडी भी प्रदान की जाती है।
इन भैंसो ने अपने नाम किया सबसे ज्यादा दूध देने का रिकॉर्ड
आपको बता दे की देश में कुछ ऐसी भैंसें हैं जो अपने दूध उत्पादन क्षमता के चलते काफी चर्चा में है. जी है इन भैंसों का नाम है सरस्वती, रेशमा और गंगा नाम की तीन भैंसें इनमें प्रमुख है. इन भैंसों के नाम अलग-अलग सालों में सबसे ज्यादा दूध देने का रिकॉर्ड भी है. खास बात ये है कि इन तीनों भैंस के मालिक हिसार हरियाणा के रहने वाले हैं.इसकी दूध उत्पादन की क्षमता लाजवाब है।
OMG! इतनी महंगी भैंस, दूध देने की क्षमता और कीमत जान खिसक जाएगी पैरों तले जमीन
किसान सुखबीर की की भैंस सरस्वती का दूध देने का रिकार्ड और कीमत
बता दे की भैसों की इस नस्ल में सबसे अधिक दूध देने का रिकार्ड दर्ज किया है। हरियाणा के हिसार के लितानी के सुखबीर के पास सरस्वती नाम की भैंस है. ये भैंस भी मुर्रा नस्ल की है. सरस्वती अपने दूध उत्पादन क्षमता के चलते लोगों के बीच लोकप्रिय है. इस भैंस ने साल 2019 मे 33 किलोग्राम दूध देने का रिकार्ड बनाया था. किसान सुखबीर ने बस्तय की सरस्वती भैंस काे दूध को निकालने के लिए दो लोगों को मशक्कत करनी पड़ती है. इस भैंस की कीमत 51 लाख रुपये बताई जाती है.लगा न कीमत जान आपको झटका।
किसान नरेश की रेशमा भैंस ने बनाया नेशनल रिकार्ड

आपको बता दे की हरियाणा के हिसार के बुडाकखेडा के नरेश की मुर्रा नस्ल की रेशमा भैंस ने साल 2022 में 33.8 लीटर दूध देकर एक नेशनल रिकॉर्ड बनाया है. ये भैंस पूरे भारत में सबसे अधिक दूध देने वाली भैंस है. रेशमा ने पहली बार जब बच्चे को जन्म दिया तो उस समय उसने रोजाना 19-20 लीटर दूध दिया था. दूसरी बार उसने 30 लीटर दूध दिया. जब तीसरी बार रेशमा मां बनी तो 33.8 लीटर दूध के साथ एक नया रिकार्ड बनाया. किसान नरेश ने बताया की रेशमा के दूध को निकालने के लिए दो लोगों को मशक्कत करनी पड़ती है. इस भैंस की कीमत 45 लाख रुपये बताई जाती है. कीमत जान आपको भी लगा होगा बड़ा झटका।
यह भी पढ़े: सेहत के साथ दौलत का भी Jackpot है इस पेड़ की खेती, एक बार लगाने पर सालो-साल देगा उत्पादन
जयसिंग की भैस गंगा ने इस साल बनाया नया रिकॉर्ड
हरियाणा ही नहीं बल्कि पुरे भारत में अपने दूध उत्पादन को लेकर इनदिनों चर्चा में है जय सिंह की भैस गंगा नाम की मुर्रा भैंस इन दिनों चर्चा में हैं. गंगा ने 1 दिन में 31 लीटर दूध देकर इस साल एक नया रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले भी ये भैंस कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा चुकी है. इस भैंस की कीमत 15 लाख रुपये की लग चुकी है. किसान जयसिंह ने बताया की वह गंगा के जरिये नेशनल और इंटरनेशनल रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं. गंगा भैंस हर महीने 60 हजार रुपये का दूध देती है. इन फैंस की कीमत सुन आपका भी दिमाग चकरा गया होगा।