Saturday, December 9, 2023
HomeTeach & GadgetOLA और Hero Electric का खेला बिगाड़ने आई Kbira Mobility की यह...

OLA और Hero Electric का खेला बिगाड़ने आई Kbira Mobility की यह शानदार इलेक्ट्रिक बाइक, सिंगल चार्ज में चलेगी 344 किलोमीटर

KM 5000 Electric Bike: OLA और Hero Electric का खेला बिगाड़ने आई Kbira Mobility की यह शानदार इलेक्ट्रिक बाइक, सिंगल चार्ज में चलेगी 344 किलोमीटर .देश की दोपहिया वहां निर्माता कंपनी कबीरा मोबिलिटी ने अपनी अब तक की सबसे बेहतरीन और दमदार इलेक्ट्रिक बाइक को मार्किट में उतार दिया है। फुल चार्ज करने पर यह बाइक 344 किलोमीटर तक नॉन स्टॉप चलेगी। अब तक मार्केट में आये सभी कंपनीयो की EV फूल चार्ज में लगभग 150 किलोमीटर की रेंज देते है. OLA, Hero Electric, TVS को टक्कर देने के लिए Kbira Mobility ने अब तक का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक रेंज वाला मोटरसाइकिल उतारा है. जो करेगा सबके दिलो पर राज।

KM 5000 Electric Bike सिंगल चार्ज में डिग्री 344 km की रेंज

आपको जानकारी के लिए बता दे की इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन विनिर्माता कंपनी कबीरा मोबिलिटी ने शुक्रवार को अपनी सबसे बेहतरीन और दमदार इलेक्ट्रिक बाइक केएम5000 को पेश किया। कंपनी ने एक बयान में बताया की यह बाइक 188 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार से हवा से बातें करेगी। सिंगल चार्ज अधिकतम 344 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है।

यह भी पढ़े: नए अवतार में सबको दीवाना बनाने आ रही TVS Star City, तबाही फीचर्स से करेगी मार्केट पर राज

OLA और Hero Electric का खेला बिगाड़ने आई Kbira Mobility की यह शानदार इलेक्ट्रिक बाइक, सिंगल चार्ज में चलेगी 344 किलोमीटर

KM 5000 Electric Bike की कीमत

कंपनी ने बताया कि वह इस बाइक को इसी साल औपचारिक रूप से बाजार में उतारने और वर्ष 2024 में ग्राहकों को आपूर्ति शुरू करने की योजना बना ली है। इस इलेक्ट्रिक बाइक की गोवा में शोरूम कीमत 3.15 लाख रुपये से शुरू होने की संभावना है। इसके बारे में अभी कंपनी ने कोई पर्दा नहीं उठाया है।

यह भी पढ़े: जवान लड़कों की धड़कने तेज करने आई यह रापचिक बाइक, तगड़े फीचर्स और शानदार लुक से कर रही दिलों पर राज

बाइक को लेकर बोले कबीरा मोबिलिटी के CEO

कबीरा मोबिलिटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी जयबीर सिवाच ने कहा, “हम इलेक्ट्रिक बाइक खंड से की जा सकने वाली जरूरतों को लगातार बढ़ा रहे हैं। हमारी इस नई बाइक KM5000 हमारी इस धारणा का सबूत है कि इलेक्ट्रिक बाइक अब प्रदर्शन और सुरक्षा के मामले में पेट्रोल से चलने वाली बाइक से अगर बेहतर नहीं तो बराबरी पर हैं।” यह बाइक मार्किट पर करेगी राज।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group