Saturday, September 30, 2023
HomeAutomobileOLA इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाद अब अपनी स्पोर्टी लुक्स वाली सॉलिड कार...

OLA इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाद अब अपनी स्पोर्टी लुक्स वाली सॉलिड कार से मार्केट में मचायेगी हंगामा , देखे फीचर्स और कीमत

OLA इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाद अब अपनी स्पोर्टी लुक्स वाली सॉलिड कार से मार्केट में मचायेगी हंगामा , देखे फीचर्स और कीमत आज तक आपने ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में सुना होगा और देखा होगा पर आज हम आपको एक ऐसे धमाकेदार ओला इलेक्ट्रिक कार के बारे में बतायेगे जिस के लुक्स और फीचर्स देख हो जाओगे हैरान।

OLA Electric Car का पहल लुक्स देखते ही हर कोई हो जाएगा दीवाना देखे डिजाइन

OLA Electric Car का पहल लुक्स देखते ही हर कोई हो जाएगा दीवाना देखे डिजाइनओला की इलेक्ट्रिक कार की डिजाइन पर पहली नजर में टेस्ला मॉडल एस और मॉडल 3 से काफी मिलती जुलती नजर आती है। ये एक ट्रेडिशनल सेडान सिल्हूट है जिसमें पीछे की तरफ एक कूपे डिजाइन वाली छत का इस्तेमाल किया गया है। कार में राउंड और स्मूथ बॉडी पैनल्स का इस्तेमाल किया गया है। कार में बड़े व्हील बेस का इस्तेमाल किया गया है। जिसके कारण कार में लंबी रेंज मिले और बैटरी फिट हो जाए। बाकि ईवी की तरह इसमें ग्रिल का इस्तेमाल किया नहीं किया गया है। कार में हेडलैम्प का इस्तेमाल बंपर के ठीक ऊपर किया गया है। कार में स्लीक, हॉरिजॉन्टल ब्लॉक्स दिए गए हैं। इन हेडलैम्प्स को LED बार से कनेक्ट किया गया है।

OLA Electric Car की सॉलिड रेंज

हम आपको बता दे की इस ओला इलेक्ट्रिक कार की रेंज के बारे में तो कंपनी इसको लेकर दावा करती है कि ये ईवी एक बार चार्ज करने पर 500 किमी से भी अधिक का रेंज देती है। जो काफी आकर्षक रेंज है। ये कार 4 सेकंड से भी कम समय में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल करने की क्षमता रखती है। ये कार लुक में काफी स्पोर्टी कार होगी ये भारत में बनेगी। इसे अगले साल भारत में लॉन्च किया जाएगा।

यह भी पढ़े : – Yamaha RX100 मार्केट में वापस तबाही मचाने RX 100 सॉलिड फीचर्स के साथ नए अवतार में मारेगी धमाकेदार एंट्री, लुक्स और फीचर्स देख बुलेट के छूटे पसीने

OLA इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाद अब अपनी स्पोर्टी लुक्स वाली सॉलिड कार से मार्केट में मचायेगी हंगामा , देखे फीचर्स और कीमत

मार्केट में जल्द ही OLA अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है. इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने के बाद ओला अपनी कार को भी जल्द लाने की तैयारी में है. ऐसा पहली बार हुआ है कि ओला इलेक्ट्रिक कार (OLA Electric Car) की तस्वीर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुटक्तबिक, OLA कार की पेटेंट तस्वीर इंटरनेट पर लीक हो गई है. इसके साथ ही इसमें कार के डिजाइन और लुक से जुड़ी अहम जानकारियां भी दी गई हैं. आइए इसके बारे में जानते हैं.

यह भी पढ़े : – Desi Jugaad: स्कूटर के ये जुगाड़ से चाचा ने दर्जनों ईंट छत पर चढ़ायी , देखे ये अनोखा देसी जुगाड़

OLA Electric Car के फीचर्स

नई इमेज के बेस पर बात करें तो OLA की ये इलेक्ट्रिक कार टेस्ला मॉडल 3 और मॉडल एस की तरह दिख रही है. जान लें कि ये एक ट्रेडिशनल सेडान सिल्हूट है. हालांकि, इसमें पीछे की ओर एक कूप जैसा रूफ है. इसमें बॉडी पैनल्स के साथ ही एयरोडायनमिक्स के हिसाब से भी बेहतर बनाया गया है.

OLA Electric Car की खासियत

ओला की इस कार के बारे में हम आपको बता दे तो ये सॉलिड का की खास बात जानते ही आपका दिल खुश हो जायेगे अगर आप भी इलेक्ट्रिक कार लेना चाहते हो तो ये इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स देख इसके दीवाने हो जाओगे आप तुरंत ले चले जाओगे इस कार को फोटो में दिख रहा है कि कार के पिछले व्हील को दूर रखा गया है, जो कि जाहिर रूप से ओला कार के व्हीलबेस को बढ़ा देगा. संभवना है कि इसका फायदा कंपनी बड़े बैटरी पैक के प्रयोग के तौर पर आगे चलकर उठाए. लेकिन एक ट्रेडिशनल इलेक्ट्रिक कार की तरह फ्रंट ग्रिल इसमें भी नहीं दिया गया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group