Monday, May 29, 2023
HomeAutomobileOla को अपनी नानी याद दिलाने मार्केट में आ गया Ola का...

Ola को अपनी नानी याद दिलाने मार्केट में आ गया Ola का बाप, 120KM तक की रेंज और जबरदस्त फीचर्स देख Hero, Ola और TVS को भी आया चक्कर

River Indie Electric Scooter: Ola को अपनी नानी याद दिलाने मार्केट में आ गया Ola का बाप, 120KM तक की रेंज और जबरदस्त फीचर्स देख Hero, Ola और TVS को भी आया चक्कर स्कूटर की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसका डिजाइन बाजार में मौजूद सभी इलेक्ट्रिक स्कूटरों से अलग है. अपने नए डिजाइन और लुक की वजह से स्कूटर काफी चर्चा में है. कंपनी ने बताया है कि स्कूटर के लिए बुकिंग शुरू हो गई है.

Ola को अपनी नानी याद दिलाने मार्केट में आ गया Ola का बाप, 120KM तक की रेंज और जबरदस्त फीचर्स देख Hero, Ola और TVS को भी आया चक्कर

River Indie Electric Scooter: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्टअप रिवर इलेक्ट्रिक ने देश में नया स्कूटर स्कूटर लॉन्च किया है. नए इलेक्ट्रिक स्कूटर रिवर इंडी (River Indie) की शुरुआती कीमत 1.25 लाख रुपये है. स्कूटर की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसका डिजाइन बाजार में मौजूद सभी इलेक्ट्रिक स्कूटरों से अलग है. अपने नए डिजाइन और लुक की वजह से स्कूटर काफी चर्चा में है. कंपनी ने बताया है कि स्कूटर के लिए बुकिंग शुरू हो गई है. रिवर इंडी स्कूटर सेगमेंट धमाल मचाएगा और 2025 तक इसकी 1 लाख यूनिट बिक जाएंगी.

दिलचस्प बात यह है कि स्कूटर की 770 मिमी सीट की ऊंचाई और 14 इंच के पहिए इसे यामाहा एरोक्स और अप्रिलिया SR160 की तरह बनाते हैं. इसमें 18 डिग्री की ग्रेडेबिलिटी मिलती है, जो ओला एस1 प्रो से ज्यादा है. इससे स्कूटर को 5 डिग्री के झुकाव के साथ चलाया जा सकता है.

ईवी स्टार्टअप का दावा है कि रिवर इंडी में 12-लीटर ग्लव बॉक्स के साथ 43-लीटर अंडर-सीट बूट स्पेस है. इसमें दोनों तरफ पैनियर माउंट और बैग हुक भी हैं. स्कूटर में पार्क असिस्ट और डुअल यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स भी हैं.

River Indie Electric Scooter looks

यह भी पढ़े : – Rajpal Yadav की पत्नी राधा सादगी में भी लगती है बेहद खूबसूरत, सुदंरता में है माधुरी दीक्षित से भी लाख गुना सुन्दर

River Indie Electric Scooter:  बैटरी, रेंज और स्पीड
रिवर इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर IP67-रेटेड 4 kWh बैटरी पैक और 6.7 kWh इलेक्ट्रिक मोटर लगी है. बैटरी और मोटर 26 Nm का टार्क जनरेट करती है. स्कूटर में बेल्ट ड्राइव के जरिए पिछले पहिए को पावर मिलती है. स्कूटर सिर्फ 3.9 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है. इसके अलावा स्कूटर की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है. स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 120 किमी तक चल सकता है. स्कूटर पर 5 साल या 50,000 किलोमीटर की वारंटी मिलती है.

यह भी पढ़े : – T7 Tractor: आ गया दुनिया का पहला ऐसा ट्रैक्टर जो चलेगा गाय के गोबर से जानिये खासियत

River Indie Electric Scooter :  क्यों अलग है डिजाइन?
नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिजाइन की बात करें तो फ्रंट लुक भारतीय बाजार में मौजूद अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटरों से बहुत अलग है. स्कूटर के फ्रंट में LED डेटाइम रनिंग लैंप्स के साथ ड्यूल LED हेडलैंप्स देखने को मिल जाते हैं. साथ ही स्कूटर में 6 इंच का डिजिटल कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 20 इंच का एक बड़ा फुटबोर्ड और LED टेल लाइट्स देखने को मिल जाती हैं. इसमें मांसल टायरों के साथ 14 इंच के ब्लैक एलॉय व्हील भी मिलते हैं. फ्रंट व्हील में 240 मिमी डिस्क ब्रेक मिलता है, जबकि पीछे 200 मिमी डिस्क ब्रेक मिलते हैं. स्कूटर में फ्रंट में टेलिस्कोपिक सेटअप और रियर में ट्विन हाइड्रॉलिक सिस्टम सस्पेंशन मिल जाता है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group