Ola को नानी याद दिलाने आ गया उसका बाप 170KM की रेंज और क्रूज़ कंट्रोल के साथ देखे सॉलिड फीचर्स जैसा की आप सभी जानते है की मार्केट ओला का अलग ही रोला चल रहा है इसीलिए ओला का रोला ख़तम करने आ गया ये धाकड़ सॉलिड इलेक्ट्रिक स्कूटर दरअसल, हम यहां जिस स्कूटर का बात कर रहे हैं, उसका नाम Odysse Hawk है। यह स्कूटर 170 किलोमिटर की रेंज प्रदान करता है। साथ ही यह दमदार लुक और धांसू फीचर्स के साथ आता है। चलिए विस्तार से जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में सबकुछ..
Ola को नानी याद दिलाने आ गया उसका बाप 170KM की रेंज और क्रूज़ कंट्रोल के साथ देखे सॉलिड फीचर्स
Odysse Electric Hawk Plus: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स (Electric Scooter) की डिमांड बढ़ने के साथ उसके ऑप्शन भी बढ़ते जा रहे हैं. इस समय ओला का S1 स्कूटर सबसे ज्यादा बिक रहा है और कंपनी की बिक्री 30,000 यूनिट्स प्रति महीने तक पहुंच गई है. इस सेगमेंट में और भी कई विकल्प मौजूद हैं. लेकिन आज हम आपको इस सेगमेंट में बिकने वाले एक ऐसे स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं जो रेंज और फीचर्स के मामले में बाकी स्कूटर्स को कड़ी टक्कर दे रहा है. यह स्कूटर Odysse Electric Hawk Plus है.
Odysse Hawk Electric Scooter: स्पेसिफिकेशन

इस स्कूटर में 1800W पावर वाला मोटर लगाया गया है, जो 44 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। मोटर को पावर देने के लिए 2.96 KW की बैटरी लगाई गई है। बैटरी को 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। रेंज को दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 170KM की दूरी आसानी से तय कर लेता है।
यह भी पढ़े : – New Desi jugaad : भारत के ये अनोखे जुगाड़ देख अचंभित रह जाओगे आप , देखे अनदेखे देसी जुगाड़
Odysse Hawk Electric Scooter बैटरी
Odysse Hawk Electric Scooter की बैटरी की बात की जाए तो 4 घंटे के चार्जिंग समय के साथ, सवार जल्दी से सड़क पर वापस आ सकते हैं और 2.96 किलोवाट ली-आयन बैटरी का आनंद उठा सकते हैं। डिजिटल डिस्प्ले एक सुविधाजनक सुविधा है जो गति और बैटरी की पूरी जानकारी आसानी से देती है.
Odysse Hawk Electric Scooter कीमत और कलर ऑप्शन

इस स्कूटर की कीमत ₹1,17,950 है. खास बात है कि स्कूटर में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिस्क ब्रेक, एडजेस्टेबल ब्रेक लीवर, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, म्यूजिक सिस्टम और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं. स्कूटर को कुल 5 कलर ऑप्शन में बेचा जाता है जिसमें ब्लैक, व्हाइट, ग्रे, रेड और ब्लू शामिल है.
यह भी पढ़े : – Desi Jugaad ये गांव के किसान करते है पानी के बिच टापू पर खेती, टापू पर ट्रैक्टर ले जाने का जुगाड़ देख कहोगे वाह
Odysse Hawk Electric Scooter फीचर्स

इसमें फुली डिजिटल कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, म्यूजिक सिस्टम और एंटी-थेफ्ट अलार्म जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसमें क्रूज़ कंट्रोल की सुविधा भी मिलती है. खास बात है कि इसकी बैटरी पोर्टेबल है.
Odysse Hawk Electric Scooter डायमेंशन और वजन
Odysse Hawk Electric Scooter डायमेंशन और वजन की बात की जाए तो इसकी लंबाई 1900 मिमी है और चौड़ाई की बात की जाए तो इसकी चौड़ाई 730 मिमी तक है और ऊँचाई 1130 मिमी है और व्हीलबेस 1380 मिमी सीट की ऊंचाई 830 मिमी और वजन की बात की जाए तो इसका वजन 128 किग्रा तक है और इसके लोडिंग कपैसिटी की बात की जाए तो इसकी लोडिंग 150 किग्रा तक दी गयी है