Ola की खटिया खड़ी करने आ गया ये Simple One EV स्कूटर एक फुल चार्ज में 212KM की रेंज के साथ हुआ लॉन्च, बम्फर हो रही बुकिंग बेंगलुरु की स्टार्टअप कंपनी सिंपल वन ने आखिरकार भारत में अपने Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है. अगर हम इसकी कीमत की बात करते है तो इसकी कीमत भारत में इसकी 1.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. कंपनी को यह स्कूटर लॉन्च करने में 1.5 साल का समय लग गया. इसे 15 अगस्त 2021 को भारत में पेश किया गया था. उसके बाद कंपनी ने स्कूटर की कई तरह की टेस्टिंग की और इसे बेहतर बनाया है. खास बात है कि अब तक देश में इस स्कूटर को 1 लाख से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी हैं. सिंपल एनर्जी प्री बुक किए गए स्कूटर्स की डिलीवरी सबसे पहले करेगी. इसकी शुरुआत 6 जून से चरणबद्ध तरीके से की जाएगी.
Ola की खटिया खड़ी करने आ गया ये Simple One EV स्कूटर एक फुल चार्ज में 212KM की रेंज के साथ हुआ लॉन्च, बम्फर हो रही बुकिंग

यह भी पढ़े : – Viral Jokes: लड़का जान मैं तुम्हारा नाम हाथ पर लिखूं या दिल पर? लड़की ने दिया ऐसा जवाब सुनकर उड़ जायेगा होश
Simple One: फीचर्स
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन कंट्रोल के साथ 7-इंच की टीएफटी स्क्रीन, ओवर-द-एयर अपडेट, ऑल एसलईडी लाइट्स, बूट लाइट और 30 लीटर की स्टोरेज मिलती है। इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर में इको, राइड, डैश और सोनिक जैसे 4 राइडिंग मोड्स मिलते हैं।
Simple One: बैटरी, पावर और रेंज
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में 5 किलोवॉट की लिथियम-आयन बैटरी (एक फिक्स्ड और एक रिमूवेबल) दी गई है। इसका 8.5kW परमानेंट मैग्नेट मोटर 72Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है। सिंपल एनर्जी का दावा है कि इस स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर 212 किलोमीटर (6 प्रतिशत एसओसी बाकी के साथ) तक चला सकते हैं।
Simple One: चार्जिंग टाइम

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को घर या पोर्टेबल चार्जर के जरिये 5 घंटे 54 मिनट में 0-80 पर्सेंट तक चार्ज किया जा सकता है। इसके बैटरी पैक को फास्ट चार्जर से 1.5 किलोमीटर प्रति मिनट की दर से 80 पर्सेंट तक चार्ज किया जा सकता है।
यहां बता दें कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए 750W चार्जर सितंबर 2023 से उपलब्ध होगा और ग्राहक इसे 13,000 रुपये एक्स्ट्रा देकर खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़े : – Mini SUV TATA Nano ने Alto की बोलती करी बन्द , लुक्स और Powertrain में Alto को भी दिया बड़ा झटका
Simple One EV कितनी पावर है
सिंपल एनर्जी का अपना फास्ट चार्जिंग नेटवर्क अगस्त में शुरू करेगी. इसके जरिए स्कूटर 1.5 किमी/मिनट की दर से 0-80 प्रतिशत तक तेजी से चार्ज हो सकेगा. इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 11.39bhp (8.5kW) का अधिकतम आउटपुट और 72Nm का पीक टॉर्क देती है.
सिंपल वन में कई राइडिंग मोड्स – इको, राइड, डैश और सोनिक दिए गए हैं. सोनिक मोड में, सिंपल वन स्कूटर 2.77 सेकंड में 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ता है, जो इस सेगमेंट में किसी भी स्कूटर से सबसे तेज है. इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंटरफेस है जो कनेक्टिविटी, स्कूटर और उसके बैटरी पैक के बारे में सभी जानकारी देता है.