Ola इलेक्ट्रानिक के CEO भाविश अग्रवाल ने सिंगल चार्ज में 200 किमी का सफर देने वाली गेरूआ स्कूटर जिसकी कीमत 1 लाख 40 हजार रूपए फ्री में देने जा रही है।
Ola इलेक्ट्रानिक के CEO भाविश अग्रवाल ने हाल ही में एक ट्वीट करके जानकारी दी है कि वह 10 ग्राहकों को फ्री में गेरूआ ओला स्कूटर देगी। यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर का माइलेज देती है। मार्केटिंग कैंपेन के तहत कंपनी ग्राहकों को गेरुआ कलर का Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर फ्री दे रही है।
भविश अग्रवाल ने ट्वीट कर कहा कि ‘ग्राहकों के उत्साह को देखते हुए हम सिंगल चार्ज चार्ज करने पर 200km की रेंज पाने वाले 10 और ग्राहकों को गेरुआ स्कूटर फ्री में देंगे! हमारे पास दो ऐसे ग्राहकों की जानकारी है, जिनमें से एक ने MoveOS 2 व एक ने 1.0.16 पर यह उपलब्धि हासिल की है, तो कोई भी यह कर सकता है। कंपनी विजेताओं को डिलीवरी देने के लिए जून में फ्यूचरफैक्ट्री में आयोजन करेगी!’
बताते चले कि ओला इलेक्ट्रिक ने Ola S1 Pro को भारतीय बाजार में होली के दरम्यान बाजार में उतारा गया था। कंपनी ने साफ किया था कि इस स्कूटर को लेकर कंपनी के बीच अच्छा रिस्पांस देखने को मिला था। कंपनी फ्री स्कूटर की डिलीवरी Ola के तमिलनाडु प्लांट में जून 2022 से शुरू करेगी।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो बीते कुछ माह पहले पुणे में ओला स्कूटर में आग लगने के बाद कंपनी को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ता था। यह पहला मामला नहीं था बल्कि बीते कुछ माह में कई आग के मामले सामने आ चुके हैं। जिसके बाद ग्राहक इस स्कूटर को खरीदने से डरने लगे थे। आग की घटनाओं की वजह से कंपनी को 1,411 स्कूटर रिकॉल करने पड़े थे।
महंगे हुए दाम
S1 Pro ओला इलेक्ट्रिक की सेल के लिए दोबारा विंडो ओपन की है। कंपनी ने इस बार इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में 10 हजार रुपये की बढ़ोतरी भी की है। बता दें कि Ola Electric ने तीसरी बार Ola S1 Pro की बुकिंग शुरू की है। लेकिन यह पहला मौका जब इस स्कूटर के दाम बढ़ाए गए हैं। कीमत में बढ़ोतरी के बाद Ola S1 Pro की एक्स शोरूम कीमत 1 लाख 40 हजार रूपए हो गई है।
Also Read- 108MP कैमरे से लैस 30,000 कीमत का फोन Flipkart पर 1749 रूपए में खरीदने का मौका
Also Read- Realme Narzo 50 5G की कीमत में भारी छूट, महज 4,949 रूपए में खरीदने का मौका