Sunday, June 4, 2023
HomeLIFE STYLEऑयली Skin को तरोताजा और गुलाब की पंखुड़ियों सा निखार देगा यह...

ऑयली Skin को तरोताजा और गुलाब की पंखुड़ियों सा निखार देगा यह Beauty Face pack, इस तरह करे तैयार

Beauty Face pack: ऑयली Skin को तरोताजा और गुलाब की पंखुड़ियों सा निखार देगा यह Beauty Face pack, इस तरह करे तैयार सर्दी हो या गर्मी अगर हर समय त्वचा से जुड़ी कई समस्याएं होती रहती हैं, जिनमें रूखापन, रूखी त्वचा ऑयली स्किन की समस्या आम हो गई है। जिससे आपके चेहरें पर तेलीय गुण आ जाते है। आज हम आपके लिए एक ऐसा फेस पैक लेकर आये है की आप इसे लगाते ही तेलीय त्वचा को बोलोगे टाटा बाय बाय

ऑयली स्किन के कारण त्वचा पर आते है पिंपल्स

अगर आप भी ऑयली स्किन के परेशांन है जिसके कारण त्वचा पर पिंपल्स और गंदगी जमा हो जाती है। तो इस समस्या से राहत पाने के लिए आप कई प्रकार के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का उपयोग भी करते होंगे। लेकिन फिर भी भी आपकी यह समस्या दूर नहीं होती है। तो अब आप अपनाइये ये घरेलू फेस पैक।

यह भी पढ़े: मटन- चिकन को नहीं बल्कि इन वेजिटेरियन फूड्स को कहा जाता है एनर्जी का पावरहॉउस, रग-रग में भर देते तंदुरुस्ती

ऑयली Skin को तरोताजा और गुलाब की पंखुड़ियों सा निखार देगा यह Beauty Face pack, इस तरह करे तैयार

आइये जानते है इस घरेलु फेस पैक के बारे में

आपको बता दे की तैलीय त्वचा से राहत पाने के लिए आप गाजर और शहद से बने फेस पैक का उपयोग कर सकते हैं। इससे आपकी त्वचा से तेल निकल जाएगा और त्वचा तरोताजा और खिली खिली दिखेगी

Beauty Face pack बनाने के लिए सामग्री

  • 1 कप गाजर प्यूरी
  • 1 बड़ा चम्मच शहद
  • 1 चुटकी हल्दी

यह भी पढ़े: अगर आँखे हो गई है कमजोर, तो आज ही अपने डाइट में शामिल करे ये चार चीजे, रोशनी रहेगी बरक़रार

इस तरह तैयार करे Beauty Face pack

  • सबसे पहले गाजर की प्यूरी को एक बर्तन में निकाल ले
  • फिर इस गांजर की प्यूरी में शहद और हल्दी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें।
  • अब इस तैयार पेस्ट को अपनी तेलीय त्वचा पर लगाएं।
  • लगभग 15 मिनट बाद त्वचा को सादे पानी से धो लें, और मुँह को साफ कपडे से अच्छी तरह पोंछ ले।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group