अब मचाएगा Shiba Inu Coin धमाल! Wirex Exchange पर हुआ लिस्ट

अब मचाएगा Shiba Inu Coin धमाल! Wirex Exchange पर हुआ लिस्ट

शीबा इनु कॉइन (Shiba Inu Coin) अब वायरेक्स एक्सचेंज (Wirex Exchange) पर लिस्ट हो चुका हैं। इस एक्सचेंज के लगभग 4 मिलियन से ज्यादा यूजर है। इस लिस्टिंग के बाद यह माना जा रहा है कि शीबा इनु कॉइन की कीमतों में कुछ असर पड़ेगा।

शीबा इनु (Shiba Inu Coin) कितना पॉपुलर कॉइन है, इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे बड़े-बड़े एक्सचेंज अपने प्लेटफार्म पर लिस्ट कर रहे हैं। अब हाल ही में वायरेक्स एक्सचेंज (Wirex Exchange) ने शीबा इनु कॉइन को अपने प्लेटफार्म पर लिस्ट किया है। इस लिस्टिंग के बाद माना जा रहा है कि शीबा इनु कॉइन की कीमतों में काफी कुछ असर पड़ेगा। क्योंकि वायरस एक्सचेंज (Wirex Exchange) काफी बड़ा एक्सचेंज है। जिसके करीब 4.5 मिलियन यूजर है। वायरेक्स एक लंदन बेस्ड क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज प्लेटफार्म हैं। जो हाल ही में शीबा इनु कॉइन सहित तीन अन्य क्रिप्टोकरेंसी को लिस्ट किया है। जिसकी जानकारी वायरेक्स द्वारा एक ट्वीट करके सार्वजनिक की गई है।

वायरेक्स ने अपने ट्वीट में बताया कि वह चार नए टोकन को अपने एक्सचेंज पर लिस्ट करने जा रहा है। जिसमें शीबा इनु कॉइन, टेरा कॉइन, बिटकॉइन कैश, एटॉम व शीबा इनु कॉइन शामिल है। वायरेक्स एक्सचेंज (Wirex Exchange) पर शीबा इनु कॉइन के लिस्ट हो जाने से अब इसके यूजर आसानी से शीबा इनु कॉइन में ट्रेड कर सकेंगे।

बता दें कि शीबा इनु कॉइन (Shiba Inu Coin) को अब तक कई बड़े प्लेटफार्म अपने एक्सचेंज पर लिस्ट कर चुके हैं। अब शीबा कम्युनिटी रॉबिनहुड एक्सचेंज (Robinhood Exchange) पर इस टोकन को लिस्ट कराना चाहती है। जिसके लिए बीते दिनों काफी ट्वीट भी हुए थे। लेकिन रिपोर्ट की माने तो फिलहाल रॉबिनहुड शीबा को लिस्ट करने के मूड़ में नहीं है। क्योंकि शीबा इनु कॉइन को लेकर रॉबिनहुड द्वारा अभी तक किसी भी प्रकार की कोई प्रक्रिया नहीं दी गई है। ऐसे में अब देखना यह दिलचस्प होगा कि शीबा इनु कॉइन कब तक रॉबिनहुड (Robinhood Exchange) में लिस्ट होता है। माना जा रहा है कि यदि शीबा इनु कॉइन रॉबिनहुड (Robinhood Exchange) में लिस्ट होता तो इस टोकन की कीमतों में तेजी से उछाल देखने को मिलेगा। क्योंकि रॉबिनहुड काफी बड़ा एक्सचेंज प्लेटफार्म है। ऐसे में अब सभी की निगाहे रॉबिनहुड प्लेटफार्म पर लिस्ट होने को लेकर टिकी हुई हैं।

Also Read- BSNL का सस्ता रिचार्ज प्लान : 197 के रिचार्ज पर पाएं 5 महीने की वैलिडिटी 2GB डाटा

Also Read- Small Business Idea : 10 हजार रूपए से शुरू करें 200 फीसदी प्रॉफिट वाला बिजनेस, डेली 3 हजार व महीने में करें 90 हजार की कमाई

3 thoughts on “अब मचाएगा Shiba Inu Coin धमाल! Wirex Exchange पर हुआ लिस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *