90 के दशक में रिलीज हुई फिल्म जानवर (Jaanwar) तो सभी को याद होगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार एक अलग ही लुक में नजर आए थे। 90 के दशक की यह सुपरहिट फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म से पहले अक्षय ढेर सारी फिल्में फ्लाफ दे चुके थे। लेकिन जानवर (Jaanwar) फिल्म उनके करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट फिल्म साबित हुई थी। लेकिन क्या आप जानते है कि जानवर फिल्म के लिए अक्षय कुमार नहीं बल्कि सनी देओल मेकर्स की पहली पसंद थे। नहीं तो चलिए जानते हैं। पूरी स्टोरी।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो सुनील दर्शन के निर्देशन में बनी फिल्म जनवर (Jaanwar) 90 के दशक की सबसे सफलतम फिल्म में से एक रही। इस फिल्म ने अक्षय कुमार के करियर को एक नई उड़ान दी। लेकिन अक्षय से पहले मेकर्स ने जनवर फिल्म के लिए सनी देओल को कास्ट किया था। सुनील दर्शन सनी देओल को लेकर जानवर फिल्म बनाना चाहते थे।
सनी देओल ने कर दिया था रिजेक्ट
रिपोर्ट की माने तो सुनील दर्शन जानवर (Jaanwar) फिल्म से पहले लुटेरे, इंतकाम, अजय जैसी फिल्में बना चुके थे। जानवर फिल्म की कहानी भी उन्होंने सनी देओल के लिए ही लिखी थी। लेकिन जब उन्होंने फिल्म की कहानी सनी देओल को सुनाई तो उन्होंने इस फिल्म को यह कहते हुए मना कर दिया था कि कहानी कुछ खास नहीं है। इसमें और अभी काम करने की जरूरत है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो दूसरी तरफ अक्षय कुमार फ्लाफ पर फ्लाफ फिल्में दे रहे थे। उनका करियर कुछ ठीक नहीं चल रहा था। लिहाजा वह वापस कनाडा लौटने के विचार में थे। आखिर में जब सुनील दर्शन अक्षय को इस फिल्म का ऑफर दिया तो वह तुरंत इसके लिए राजी हो गए। Jaanwar फिल्म बनी और रिलीज हुई तो सुपरहिट साबित हुई। अक्षय कुमार का फिल्मी करियर चल निकला।
Also Read- बेटे Aryan Khan का फोटोशूट देख गदगद हुए शाहरूख खान, कह दी ऐसी बात कि लोग लेने लगे मजे
Also Read- जब Salman khan के लिए ऐश्वर्या राय ने कह दी थी बड़ी बात, आज सुनकर अभिषेक हो जाएंगे गुस्सा