Saturday, September 30, 2023
HomeAutomobileNissan ने लॉन्च की कम कीमत में 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग SUV, दमदार...

Nissan ने लॉन्च की कम कीमत में 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग SUV, दमदार इंजन और फाडू फीचर्स से बिखेर रही जलवे

Nissan Magnite Geza Edition: Nissan ने मार्केट में उतारी कम कीमत की 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग SUV, दमदार इंजन और फाडू फीचर्स से बिखेर रही जलवे भारत में सस्ती एसयूवी का सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है. अब इसमें कुछ नए ऑप्शन भी जुड़ गए हैं. मारुति सुजुकी ने अपनी Fronx SUV को लॉन्च कर दिया. हुंडई भी Hyundai Exter लाने की तैयारी में है. इस बीच निसान मोटर इंडिया ने मैग्नाइट का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है. इसे Nissan Magnite Geza स्पेशल एडिशन नाम दिया गया है.

Nissan Magnite Geza Edition: के दमदार इंजन की बात करे तो

 Nissan Magnite Geza Edition में 1.0L, 3-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन दिया गया है, 71bhp की पॉवर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. यह सबकॉम्पैक्ट एसयूवी 100bhp पॉवर वाले 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ भी उपलब्ध है जो 5-स्पीड मैनुअल या CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है

यह भी पढ़े- Innova का खात्मा करने लौटी Maruti की Next GEN. 7 सीटर SUV, दमदार माइलेज और फाडू फीचर्स से बन रही दिलो की धड़कन

Nissan Magnite Geza Edition: लाजवाब फीचर्स की बात करे तो

Nissan Magnite Geza Edition में 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो वायरलेस एंड्रॉइड ऐप्पल और ऐप्पल कारप्ले के साथ आता है. इसमें जेबीएल के स्पीकर्स दिए गए हैं. इसके साथ एक शार्क-फिन एंटीना, ऐप-बेस्ड कंट्रोल के साथ एंबिएंट लाइटिंग और गाइडेंस के साथ एक रियर पार्किंग कैमरा भी है. इसके अलावा, कंपनी एक विकल्प के रूप में बेज रंग में सीट अपहोल्स्ट्री भी पेश करेगी. हाई रिजॉल्यूशन 9 इंच टचस्क्रीन वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ एंड्रॉयड कारप्ले प्रीमियम जेबीएल स्पीकर्स ट्रेजेक्टरी रियर कैमरा एप-बेस्ड कंट्रोल के साथ एंबिएंट लाइटिंग शार्क फिन एंटीना प्रीमियम बीज कलर सीट अपहोल्स्ट्री

यह भी पढ़े- खुद की Splendr का नाश करने HERO ने लांच की 100cc की धांसू बाइक, कीमत भी कम माइलेज में भी दम

Nissan Magnite Geza Edition: के कीमत की बात करे तो

आपको बता दे की फिलहाल निसान मैग्नाइट की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होकर 11.02 लाख रुपये तक जाती है. कंपनी ने इसकी कीमत 7.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) रखी है. इसकी बुकिंग 11,000 रुपये की टोकन राशि पर पहले से ही शुरू हो गई थी. मैग्नाइट का मुकाबला Maruti Suzuki Fronx, Hyundai Venue, Kia Sonet, Citroen C3, Renault Kiger, Tata Nexon और आने वाली Hyundai Exter से है. निसान मैग्नाइट ग्लोबल NCP द्वारा एडल्ट ऑक्यूपेंट सेफ्टी के लिए 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group