Priyanka Chopra : निक जोनस सास मधु चोपड़ा के साथ इन दिनों लॉस एंजिलेस में हैं। जहां से उनकी एक तस्वीर होटल से सामने आई है।
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) पति निक जोनस व मां मधु चोपड़ा की एक तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही हैं। जिसमें निक जोनस की सास के साथ कमाल की ट्यूनिंग देखने को मिली है। यह तस्वीर अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है। जिसे खुद प्रियंका चोपड़ा ने कैमरे में कैद दिया है।

तस्वीर में सास के साथ निक की कमाल की ट्यूनिंग है। वह तस्वीर में सास का हाथ थामे हुए नजर आ रहे हैं। बताया जाता है कि निक एवं मधु चोपड़ा की यह तस्वीर लॉस एंजिलेस के एक होटल की है। जहां मधु चोपड़ा दामाद निक के हाथ थामे हुए रेस्टोरेंट से वॉक करते हुए बाहर निकल रही हैं।
सास ने निक के साथ खिंचाई तस्वीरें
वायरल हो रही तस्वीर में निक ब्लैक जैकेट पहने हुए हैं। जबकि उनकी सास मधु चोपड़ा सलवार कुर्ते में हैं। रिपोर्ट की माने तो दिवाली के ठीक एक दिन पहले तीनों ने मिलकर एक डिनर पार्टी रखी थी। जहां की यह तस्वीर हैं। प्रियंका, निक एवं मधु की तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। कई फैंस ने निक की तारीफ भी की हैं। लोगों का कहना था कि निक भले ही विदेशी हैं, लेकिन वह मां का सम्मान करना बखूबी जानते हैं। वह अपनी सासू मां हाथ थामे हैं। जिससे साफ पता चलता है कि वह बेहद केयरिंग हैं।
पटाखे को लेकर ट्रोल हुई थी प्रियंका
दिवाली पर प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने लोगों से पटाखे न फोड़ने की अपील करते हुए कहा था कि उन्हें अस्थमा है। इस पर सोशल मीडिया यूजरों ने उनकी सिंगरेट पीते हुए कुछ तस्वीरें वायरल करके उन्हें जमकर ट्रोल किया था।
Also Read- Whatsapp का यह फीचर आपको बनाएगा मिस्टर इंडिया, जाने क्या है फीचर्स