Atique Ahmed Empire: नहीं हुआ अतीक अहमद के काले साम्राज्य का खात्मा! ये मास्टरमाइंड संभालेगा गद्दी ? उत्तरप्रदेश में हाल ही में हुये कुख्यात माफिया किंग अतीक अहमद और उसके भाई के हत्याकांड के बाद अब एक सवाल काफी तेजी से उठ रहा है क्या अब पूरी तरह से खत्म हो जाएगी अतीक की गैंग या फिर अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन अपने बेटों के साथ मिलकर अतीक के काले कारोबार की बागडोर संभालेगी. आपको बता दे की, अतीक और अशरफ को सुपुर्द-ए-खाक करते वक्त भी शाइस्ता परवीन सामने नहीं आई और इसी के साथ उमेश पाल मर्डर केस के मामले में पुलिस अभी भी शाइस्ता की तलाश कर रही है. शाइस्ता अतीक अहमद और अशरफ के जेल जाने के बाद संभल रही ही साम्राज्य
बेटों के साथ मिलकर संभालेगी पति का कारोबार

जाने ले की पिछले कुछ दिनों से लेडी डॉन शाइस्ता परवीन कहां अंडरग्रॉउंड है? और क्या वह अपने पति की मौत के बाद गैंग की बागडोर संभालेगी? इस बात को लेकर चर्चाओं ने काफी जोर पकड़ रखा है. दरअसल, शाइस्ता अतीक का कारोबार देख रही है. अतीक गैंग में उसका रसूख अभी भी बरकरार है.
नहीं हुआ अतीक अहमद के काले साम्राज्य का खात्मा! ये मास्टरमाइंड संभालेगा गद्दी ?
शाइस्ता ने राजनितिक पार्टियों से बढ़ाई नजदीकियां
आपको बता दे की यह लेडी डॉन शाइस्ता अपने बेटे और पति की इतनी दर्दनाक मौत के बाद भी सामने नहीं आई और पुलिस अभी भी उसकी परछाईं का पीछा तक नहीं कर पा रही है. वैसे नकाबपोश शाइस्ता ने अपने पति अतीक का संदेश समर्थकों को देना बहुत पहले से शुरू कर दिया था. पति अतीक और अशरफ के जेल जाने के बाद शाइस्ता ने अपनी नजदीकियां कभी समाजवादी पार्टी से बढ़ाई तो कभी एआईएमआईएम और बहुजन समाज पार्टी का हाथ थामा। जिससे सियासी मजबूती हासिल करके अपने कमजोर हो रहे साम्राज्य को फिर से मजबूत करने के लिए कर रही है।
सियासत में उतरना के ख्वाब देख रही शाइस्ता!

आपको बता दे की इस बार प्रयागराज मेयर के इलेक्शन में शाइस्ता का बहुजन समाजवादी पार्टी का उम्मीदवार बनना तय था. लेकिन उससे पहले ही उमेश पाल हत्याकांड को लेकर शाइस्ता की फरारी से बीएसपी ने उसका टिकट काट दिया. फिलहाल उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस को उसकी लगातार तलाश कर रही है. शाइस्ता पुलिस की गिरफ्त में आएगी या फिर अंडरग्राउंड रहकर गैंग को संचालित करने की कोशिश करेगी, इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।