NEW Toyota Coupe SUV: NEXON, BREZA का तबादला कराने आ रही TOYOTA की कम कीमत वाली शानदार SUV, शानदार फीचर्स और पावरफुल इंजन से Toyota ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी नई इनोवा हाइक्रॉस एमपीवी लॉन्च की है. इसकी कीमत 18.30 लाख रुपये से 28.97 लाख रुपये (सभी एक्स-शोरूम) तय की गई है. इसके बाद टोयोटा का बड़ा लॉन्च अपडेटेड इनोवा क्रिस्टा होगी. क्रिस्टा को एक्सटीरियर और इंटीरियर बदलाव के साथ लाया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक, इसके बाद टोयोटा एक छोटी एसयूवी लाने जा रही है. यह मारुति की जल्द आने वाली YTB का रीबैज वर्जन होगी. मारुति अपनी SUV को दिल्ली ऑटो एक्सपो में पेश करेगी, जो अप्रैल 2023 तक बिकनी शुरू होगी.

NEW Toyota Coupe SUV: के इंजन की बात करे तो
NEW Toyota Coupe SUV के इंजन की बात करे तो Toyota Coupe SUV सुजुकी के हार्टटेक प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी. इसमें 1.0 लीटर बूस्टरजेट टर्बो PETROL इंजन दिया जा सकता है. इंजन को माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी दी जाएगी. इसका पावर और टॉर्क आउटपुट क्रमशः 100bhp और 150Nm के आसपास होगा. इसमें 1.2L Dualjet या 1.5L Dualjet पेट्रोल इंजन ऑप्शन भी मिल सकते हैं. इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स दिए जाएंगे.

NEW Toyota Coupe SUV: डिजाइन की बात की जाये तो
डिजाइन की बात की जाये तो आपको बता दे जहां मारुति सुजुकी की SUV में ग्रैंड विटारा जैसा फ्रंट फेस होगा. वहीं Toyota SUV में हाईराइडर और ग्लैंजा की झलक देखने को मिल सकती है. इसमें ज्यादा एंगुलर रूफ-माउंटेड स्पॉइलर, छोटे रियर क्वार्टर ग्लास के साथ रेक विंडो लाइन और मारुति YTB की तुलना में लंबा बूट लिड हो सकता है.
यह भी पढ़े- DSLR को ठिकाने लगाने आ रहा OnePlus का 5G स्मार्टफोन, लुक और फीचर्स से iPhone को देगा कड़ी टक्कर

NEW Toyota Coupe SUV: फीचर्स की बात की जाये तो
फीचर्स की बात की जाये तो NEW Toyota Coupe SUV में वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, वॉयस कमांड, हेड-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, ऑटोमैटिक एसी के साथ 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और इलेक्ट्रिक सनरूफ दिया जा सकता है