New Year Shayari 2022 In Hindi : साल 2022 का आगाज कुछ ही समय में होने वाला है। ऐसे में नए साल का स्वागत सभी अपने-अपने तरीकों से करने वाले हैं। कोई नए साल का स्वागत गीत संगीत के बीच कर रहा है तो कोई धार्मिक कार्यक्रम आयोजन करके। ऐसे में ढेर सारे लोग ऐसे है जो शायरी, मैसेज आदि की मदद से अपने चहेतों को यह साल विश करने जा रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी शायरी की मदद से साल 2022 की शुभकामनाएं अपने चहेतों को देना चाहते हैं। तो रही कुछ शायरियां। जिससे आप अपने प्यारे दोस्तों, करीबियों व रिश्तों को शुभकामनाएं दे सकते हैं।

मिजाज मस्ती का, खुशहाल नया लाया है,
सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है,
दिलो की ख्वाहिशों को और हवा दे देना
तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है.
Happy New year 2022

New Year Shayari 2022 In Hindi
गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया है,
गगन के पाँव से घुंघरू चुरा के लाया है,
थिरकते कदमो से आया है आज नया साल
जो की तुम्हारे वास्ते खुशियाँ चुरा के लाया है.
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं । ।

फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी,
आओ मिलकर जशन मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से,
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी.
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं । ।

New Year Shayari 2022 In Hindi
मायूसी रहे आपसे कोसों दूर,
सफलता और खुशियाँ मिले भरपूर,
पूरी हो आपकी सारी आशायें,
आने वाले नव वर्ष की ढेरों शुभकामनाएं.
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं ।

नया साल आये बनके उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करता हैं आपका यह चाहने वाला
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं ।

खुशी के आँसू रुकने ना देना,
गम के आँसू बहने ना देना,
ये जिंदगी ना जाने कब रुक जायेगी,
मगर ये प्यारा रिश्ता कभी टूटने ना देना।
Happy New Year 2022
बता दें कि 31 दिसम्बर को जैसे ही रात के 12 बजे लोग जमकर पटाखे आदि फोड़कर नए साल का स्वागत करते हुए नजर आए। नए साल का उत्साह लोगों के चेहरे में साफ दिखाई दिया। किसी ने साल 2022 का स्वागत डांस करके किया तो किसी ने नए साल को लेकर सुख-समृद्धि आदि की दुआ की। तो वहीं सोशल मीडिया में नए साल से जुड़ी पोस्टों की भरमार दिखी। सभी अपने-अपने तरीके से नए साल की सभी को बधाई देते रहे।