Monday, May 29, 2023
HomeAutomobileNew Maruti WagonR गजब का देती है माइलेज सस्ती और एडवांस फीचर्स...

New Maruti WagonR गजब का देती है माइलेज सस्ती और एडवांस फीचर्स देख लोग खरीदने को हो रहे बेताब

New Maruti WagonR गजब का देती है माइलेज सस्ती और एडवांस फीचर्स देख लोग खरीदने को हो रहे बेताब मारुति सुजुकी वैगनआर की बात करे तो भारतीय लोगो के पहले से लोकप्रिय कार में से एक है और ये अपने बेहतर माइलेज के लिए और कम कीमत में अच्छे फीचर्स के लिए जानी जाती है अप्रैल 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही थी. इसकी 20,879 यूनिट बिकी थी. सालाना आधार पर इसकी बिक्री में लगभग 20 प्रतिशत की बढ़त हुई है. तो चलिए अप्रैल 2023 के दौरान देश में सबसे ज्यादा बिकी कार- मारुति वैगनआर के बारे में आपको बताते हैं.

New Maruti WagonR गजब का देती है माइलेज सस्ती और एडवांस फीचर्स देख लोग खरीदने को हो रहे बेताब

New Maruti WagonR के इंजन की डिटेल्स

कंपनी ने अपनी इस कार में 999 सीसी का इंजन उपलब्ध कराया है। यह इंजन 65.71 bhp की अधिकतम पावर के साथ ही 89 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। इसके माइलेज की बात करें तो कंपनी इसमें ARAI द्वारा सर्टिफाइड 24.35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज ऑफर करती है।

यह भी पढ़े : – Mini SUV TATA Nano ने Alto की बोलती करी बन्द , लुक्स और Powertrain में Alto को भी दिया बड़ा झटका

इसमें दो इंजन ऑप्शन- 1-लीटर पेट्रोल (67पीएस/89एनएम) और 1.2-लीटर पेट्रोल (90पीएस/113एनएम) का ऑप्शन मिलता है. इसमें सीएनजी वेरिएंट भी आता है लेकिन वह सिर्फ 1-लीटर इंजन के साथ मिलता है. सीएनजी वेरिएंट में सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है.

New Maruti WagonR के फीचर्स और कीमत

यह भी पढ़े : – Ola की खटिया खड़ी करने आ गया ये Simple One EV स्कूटर एक फुल चार्ज में 212KM की रेंज के साथ हुआ लॉन्च, बम्फर हो रही बुकिंग

इस 5-सीटर कार में 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, 4-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, 14 इंच अलॉय व्हील, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, ड्यूल फ्रंट एयरबैग और हिल होल्ड असिस्ट (केवल एएमटी मॉडल में) जैसे फीचर दिए गए हैं. वैगनआर की कीमत 5.54 लाख रुपये से शुरू होकर 7.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group