New Lunching : कई बड़ी कंपनी इस आने वाले महीने में अपनी नई टू व्हीलर लॉन्च करने जा रही है। इसीलिए यदि आप भी टू व्हीलर लेने का सोच रहे है तो आपको थोड़ा थम जाना चाहिए। और ज़रा एक बार नज़र भी डालना चाहिए लॉन्च होने वाली नई गाड़ियों के बारे में।
New Lunching : फरवरी का महीना शुरू हो गया है। और इस महीने कई कंपनियां अपनी टू व्हीलर लॉन्च करने जा रही है। इसीलिए यदि आप आजकल में कोई गाड़ी लेना चाह रहे है तो आपको थोड़ा थम जाना चाहिए और और एक नज़र इन लॉन्च होने वाली गाड़ियों पर भी डाल लेना चाहिए। इस महीने कई धमाकेदार गाड़िया लॉन्च हो रही है जिसमे पेट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक वेरिएंट की कई गाड़ियां मार्किट में अपना कदम रख रही है। आईये जानते है।

Matter electric bike
New Lunching : अहमदाबाद में स्थित टेक स्टार्टअप ने अपनी टू व्हीलर लॉन्च करने जा रही है। इस ई-बाइक के पावरट्रेन में 10.5 kW मोटर के साथ 5kWh लिक्विड कूल्ड बेटरी दी है। वही इसके साथ फोर-स्पीड गियरबॉक्स भी दिया जा रहा है। साथ ही इसमें आपको 7 इंच TFT कंसोल की सुविधाओं के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर भी मिलेगा जिसमे आप कॉल, मैसेज अलर्ट के साथ म्यूजिक भी चला पाएंगे।इस बाइक में आपको टर्न बाय टर्न नेविगेशन की फैसिलिटी मिलती है जिससे आपको सही इनफार्मेशन मिलती रहे। मैटर इलेक्ट्रिक बाइक आजकल की जनरेशन के अनुसार ही लॉन्च किया गया है।
Yamaha MT-15 V2
New Lunching : इस साल 2023 में तू व्हीलर के लिए BS6 फेज 2 के एमिशन नॉर्म्स लागू होने जा रहे। इसी में यामाहा इंडिया भारीतय में अपने पोर्टफोलियो को अपडेट करने के लिए योजना बनाने जा रही है। यामाहा कंपनी MT-15 V2 का अपडेटेड मॉडल लॉन्च करने जा रही है। जिसमे आपकों नेकेड स्ट्रीटफाइटर 155 cc सिंगल सिलेंडर के साथ लिक्विड कूल्ड VVA इंजन मिलेंगी। जो की 18.1 बीएचपी की पावर और 14.1 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। बाइक में USD फ्रंट फोर्क्स और डिजिटल क्लस्टर, ड्यूल चेंनल एबीएस सिस्टम और LED लाइटनिंग यूनिट मिलते है।
River electric scooter
New Lunching : बहुत ही जल्द इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिस्ट में River का नाम भी शामिल होने जा रहा है। बंगलुरु में स्थित river ने अपनी ई-स्कूटर के लिए कई टेस्टिंग करनी शुरू कर दी है। जिसकी जानकारी इंटरनेट में लीक होने लग गए थे। इस स्कूटी में बहार की तरफ समान दिखने वाली LED DRLS और उनके हेडलाइट के अंदर एलिमेंट के साथ एक जैसे फ्रंट एप्रन डिज़ाइन मिलता है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह गाड़ी सिंगल चार्ज में 180 km चलने के लिए शक्षम है।
Also Read- Auto News : सिंगल चार्ज में 135 का माइलेज, बड़ी दमदार है यह बाइक, कीमत भी अन्य की अपेक्षा कम