New Ertiga : देश की विनिर्मिता कार कंपनी मारूति सुजुकी ने हाल ही में मारूति अर्टिगा का लेटेस्ट वर्जन मार्केट में लांच कर दिया है। गाड़ी में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ ही इसे पेट्रोल व सीएनजी दोनों ही वर्जन में लांच किया गया है। ऐसे में चलिए जानते हैं कार से जुड़ी पूरी जानकारी व पेट्रोल व सीएनजी वेंरिएंट का माइलेज।
गुड फ्राईडे के मौके पर मारूति कंपनी ने अर्टिगा (New Ertiga) का लेटेस्ट वर्जन लांच कर दिया। उक्त कार की कीमत 8.35 लाख से लेकर 12 लाख 79 हजार के बीच रखी गई है। कार की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस है। कंपनी द्वारा पेट्रोल के साथ ही सीएनजी वर्जन को भी मार्केट में लांच किया है।
क्या है दोनों वेरिएंट का एवरेज
मीडिया रिपोर्ट की माने तो मारूति आर्टिगा (New Ertiga) ने लेटेस्ट अवतार का काफी आकर्षक है। जिसमें कई बेहतरीन फीसर्च दिए गए हैं। जो युवा पीढी को काफी आकर्षक है। रिपोर्ट की माने तो पेट्रोल वर्जन 20.51 किलोमीटर प्रति लीटर दिया गया है। जबकि 26.11 किलोमीटर प्रति लीटर सीएनजी वर्जन का एवरेज है।
अर्टिगा ने लुटी वाहवाही
रिपोर्ट की माने तो 10 साल पहले जब मारूति कंपनी ने अर्टिगा (New Ertiga) कार को मार्केट में उतारा था। तो यह उस दौर की सबसे पसंदीदा कार में से एक थी। लोगों ने इस कार को खूब पसंद किया था। अब जब कंपनी द्वारा लेटेस्ट वर्जन मार्केट में उतारा गया है तो माना जा रहा है कि एक बार फिर से युवाओं के दिलों में यह गाड़ी राज करेगी। क्योंकि हाल ही में लांच की गई लेटेस्ट गाड़ी में कई ऐसे फीसर्च दिए गए हैं जो युवाओं को खासा पसंद आएगी। इसके अलावा गाड़ी का सीएनजी वर्जन पेट्रोल की बजाय माइलेज के मामले में काफी बेहतर होगा।
Also Read- Business Idea : राज्य व केन्द्र सरकार की मदद से आज ही शुरू करें यह बिजनेस, हर माह होगी लाखों की कमाई