Sunday, June 4, 2023
HomeENTERTAINMENTNepali Kids Dance :नेपाली बच्चों के ये धमाकेदार डांस वीडियो ने सोशल...

Nepali Kids Dance :नेपाली बच्चों के ये धमाकेदार डांस वीडियो ने सोशल मीडिया का बढ़ाया पारा 23 मिलियन से ज्यादा गए व्यूज देखे वीडियो

Nepali Kids Dance :नेपाली बच्चों के ये धमाकेदार डांस वीडियो ने सोशल मीडिया का बढ़ाया पारा 23 मिलियन से ज्यादा गए व्यूज देखे वीडियो यह नेपाली बच्चो के शानदार वीडियो के आस पास खड़े लोग डांस देखते ही चौक गए इतने शानदार डांस को लोगो ने बेहद पसंद किया है यह वीडियो नेपाली बच्चो को है आईये हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देते है

Nepali Kids Dance :नेपाली बच्चों के ये धमाकेदार डांस वीडियो ने सोशल मीडिया का बढ़ाया पारा 23 मिलियन से ज्यादा गए व्यूज देखे वीडियो

बच्चों का डांस देख नहीं रुक रही लोगों की वाहवाही यूं तो हर जगह बच्चे किसी पार्टी में नाचते हुए दिख जाते हैं लेकिन लेकिन इन बच्चों का डांस देख, जबकि आस-पास खड़े लोगों मुस्कुराते हुए उनके डांस की वीडियो बना रहे हैं। यह वायरल वीडियो इंस्टाग्राम पर देख सकते हैं कि लड़का और लड़की नाच रहे हैं। इस क्लिप में एक लड़का और लड़की किसी समारोह में नेपाल के परंपरिक वाद्ययंत्र ‘पंच बाजे’ की धुन पर जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं। पर भैया… उनके डांस मूव्स देखकर इंस्टाग्राम यूजर्स के बीच बहस छिड़ गई। जहां कुछ लोग उनके डांस को मस्ती-मजाक के रूप में देखकर मुस्कुरा रहे हैं, वहीं कईयों ने लिखा कि यह ठीक नहीं है। उनका कहना है कि बच्चों को बचा ही रहने दीजिए, उन्हें व्यस्क मत बनाइए। इस वायरल इंस्टाग्राम रील में हम देख सकते हैं कि लड़का और लड़की नाच रहे हैं, जबकि आस-पास खड़े लोगों मुस्कुराते हुए उनका वीडियो बना रहे हैं। इससे यह तो जाहिर है कि उन्हें बच्चों के नृत्य से कोई आपत्ति नहीं।

यह भी पढ़े : – The Kerala Story पर चली CBFC की कैंची, देवाताओं पर भद्दे डायलॉग्‍स समेत 10 सीन्‍स किये कट

Nepali Kids Dance :नेपाली बच्चों के ये धमाकेदार डांस वीडियो ने सोशल मीडिया का बढ़ाया पारा 23 मिलियन से ज्यादा गए व्यूज देखे वीडियो

यह भी पढ़े : – Top 10 Best Lipstick shades : शादी पार्टी में लूटना चाहते हो महफ़िल तो लीजिये ये 10 सर्वश्रेष्ठ लिपस्टिक ब्रांड हर कोई देखते ही हो जायेगा मदहोश

यह वीडियो इंस्टाग्राम पेज ‘एवरीथिंग अबाउट नेपाल’ (everythingaboutnepal) से 10 मई को पोस्ट किया गया था। उन्होंने कैप्शन में लिखा – इन नन्हें डांसरों को पञ्चैबाजा (Panche Baja) की ताल पर थिरकते हुए देखें! खबर लिखे जाने तक क्लिप को 17.1 मिलियन व्यूज और 16 लाख लाइक्स मिल चुके हैं। इसके साथ ही सैकड़ों की संख्या में यूजर्स ने इस पर कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा कि बच्चों को बच्चा ही रहने दीजिए। दूसरे ने टिप्पणी की कि मेरी मां होती तो ढोल के साथ मुझे भी बजा देती। वहीं कुछ ने बच्चों के डांस की तारीफ भी की। एक यूजर ने तो लिखा कि चंपक चाचा और बबीता जी।

किसी से कमेंट्स में कहा चंपक चाचा और बबिता जी तो किसी ने कहा बच्चो को अपनी संस्कृति की शिछा दे

बच्चों का डांस देख नहीं रुक रही लोगों की वाहवाही यूं तो हर जगह बच्चे किसी पार्टी में नाचते हुए दिख जाते हैं लेकिन लेकिन इन बच्चों का डांस देख, जबकि आस-पास खड़े लोगों मुस्कुराते हुए उनके डांस की वीडियो बना रहे हैं। पञ्चैबाजा (Panche Baja) पांच पारंपरिक नेपाली संगीत वाद्ययंत्रों का एक सेट है, जो पवित्र समारोहों, विशेष रूप से विवाह के दौरान बजाया जाता है। पञ्चैबाजा में पांच वाद्ययंत्र होते हैं, जो पंच तत्व या जीवन के पांच मूल तत्व (पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु और व्योम) और पंच धातु (सोना, चांदी, तांबा, सीसा और टीन) का प्रतीक है। पांच वाद्य यंत्र टीप सहनाई, ढोलकी, झुरुम्मा, डोमाहा और तिआमको, पांच देवताओं, गणेश, विष्णु, देवी, सूर्य और शिव का प्रतिनिधित्व करते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group