NEPAL EARTHQUAKE : नेपाल की राजधानी काठमांडू में देखने को मिला भूकंप का असर. नेपाल से सटे राज्य यूपी और बिहार में भी देखने को मिले झटके।
NEPAL EARTHQUAKE: आज सुबह करीब 7:58 मिनट पर नेपाल की राजधानी काठमांडू में भूकंप के झटके देखने को मिले है। National Center of Seismology ने बताया, कि काठमांडू में 4.3 तीव्रता से भूकंप महसूस किए गए। भूकंप का असर इतना तेज था कि उसका असर यूपी-बिहार के कई जिलों में भी देखा गया है।
भूकम्प के बाद नेपाल के लोग में बना डर
सुबह-सुबह रविवार के दिन आए इस भूकंप से लोग दहशत में हैं…लोगों का कहना है कि सुबह करीब 8 बजे उन्हें भूकंप के झटके महसूस हुए जिसके बाद वो सब अपने घरों से निकल आए, जान-माल की हानी की कोई सूचना अभी तक नहीं मिली है। बताया जा रहा है की भूकंप का केंद्र काठमांडू था , भूकंप का केंद्र नेपाल की राजधानी काठमांडू से 161 किमी दूरी पर था, इसलिए काठमांडू में किसी नुकसान की जानकारी अभी तक देखने को नहीं मिली है।
Also Read- ED Case : संजय राउत ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करके कहा, मैं मर भी जाऊंगा तो समर्पण नहीं करूंगा
Also Read- Comman Wealth Games 2022 : गुरुराजा पुजारी ने वेटलिफ्टर में जीता कांस्य पदक