Sunday, June 4, 2023
HomeENTERTAINMENTNeha Sharma ने लहंगे पर पहना ऐसा कट वाला ब्लाउज की कैमरे...

Neha Sharma ने लहंगे पर पहना ऐसा कट वाला ब्लाउज की कैमरे के सामने आते ही हुई Oops Moment का शिकार

Neha Sharma ने लहंगे पर पहना ऐसा कट वाला ब्लाउज की कैमरे के सामने आते ही हुई Oops Moment का शिकार कई सारी फिल्मों में नजर आ चुकी नेहा शर्मा का लेटेस्ट लुक लोगों के होश उड़ा रहा है। नेहा हाल ही में बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक में में बतौर शो स्टॉपर बनकर उतरी। एक्ट्रेस जैसे ही रैंप पर आईं तो उनका लुक देखकर फैंस के होश उड़ गए। एक्ट्रेस पीले कलर का लहंगा और उसके साथ उसी रंग की ऐसी एक्सपोजिंग सीक्वेंस वर्क की चोली पहने नजर आईं। नेहा को जिस जिसने देखा तो उर्फी की याद आ गई।

Neha Sharma ने लहंगे पर पहना ऐसा कट वाला ब्लाउज की कैमरे के सामने आते ही हुई Oops Moment का शिकार

इस वीडियो में आप देखेंगे कि नेहा शर्मा पीले रंग की एक्सपोजिंग चोली पहनकर जैसे ही रैंप पर उतरीं तो उनका लुक फैंस के होश उड़ाने लगा। वीडियो में एक्ट्रेस की चोली एक हुक पर टिकी हुई है। इसके साथ ही जैसे ही कैमरा चोली पर पैन हुआ तो कैमरे में कुछ ऐसा कैद हो गया कि वो ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गईं।

यह भी पढ़े : – Astrology: गुस्से में आग बगुला हो जाती है इस अक्षर के नाम वाली लड़कियां, लड़के रहे सतर्क इस बात से

Neha Sharma का वायरल हो रहा वीडियो

यह भी पढ़े : – Tabu Hotness: तब्बू 51 वर्ष की उम्र में भी लगती बेहद हॉट हॉटनेस देख मचल जाएगा आपका भी दिल

neha sharma sexy video viral: इस वीडियो पर यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं। नेहा शर्मा की इस चोली को देखकर कुछ लोगों को उर्फी की याद आ गई। एक यूजर ने कमेंट किया- ‘आपका लुक उर्फी से इंस्पायर है।’ एक और यूजर ने लिखआ- ‘दूसरी उर्फी आ गई।’

इन फिल्मों में आईं नजर

neha sharma sexy video viral: नेहा शर्मा ज्यादातर पैपराजी के कैमरे में जिम के बाहर स्पॉट होती हैं। उनके करियर की बात करें तो नेहा ने तेलुगू फिल्म ‘चिरुता’ से 2007 में डेब्यू किया था। इसके बाद 2010 में ‘क्रूक’ और क्या ‘सुपर क्या कूल है’ फिल्म में नजर आईं। इसके अलावा ‘यंगिस्तान’,’यमला पगला दीवाना’,’सोलो’ और ‘तान्हाजी’ जैसी फिल्मों में दिखीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group