Singer Neha Kakkar opened the marriage after many years, why didn’t she marry Aditya Narayan
सिंगिंग का रियालिटी शो इंडियन आइडल 13 (Indian Idol 13) का थिएटर राउंड समाप्त हो गया है। शो के जज नेहा कक्कर (Neha Kakkar) एवं हिमेश रेशमियां ऑडीशन में आए 30 प्रतिभागियों में से 15 को आगे ले जाने का निर्णय लिया है।
अब ये सभी 15 प्रतिभागी अपनी गायकी से एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आएंगे। बीते रविवार को एपिसोड के दरम्यान नेहा कक्कर एवं हिमेश रेशमियां ने जमकर मस्ती की। इस दौरान नेहा (Neha Kakkar) ने खुलासा किया। उन्होंने बताया कि आखिर उन्होंने सिंगर आदित्य नारायण से क्यों शादी नहीं की। नेहा द्वारा यह खुलासा किए जाने के बाद मौजूद लोगों ने जमकर ठहाके लगाएं।

दरअसल शो के प्रतिभागी चिराग कोटवाल का ऑडिशन राउंड में बैग चोरी हो गया। जब वह थिएटर राउंड में गायकी करने आए तब उनसे नेहा कक्कर (Neha Kakkar) ने पूछा कि आपका बैग चोरी हो गया था। फिर आप जम्मू कश्मीर वापस कैसे गए। तो चिराग ने बताया कि उनकी आदित्य नारायण ने मदद की थी।
आदित्य ने उन्हें उधार मे 1500 रूपए दिए थे। चिराग की पूरी बात सुनने के बाद नेहा (Neha Kakkar) कहती है कि आदित्य आपसे ब्याज सहित पैसे वापस लेगा। तब हिमेश कहते है कि इतने कम पैसे के आदित्य ब्याज सहित पैसा लेगा। यह तो गलत बात है। तब आगे नेहा कहती है कि इसलिए मैंने आदित्य से शादी नहीं की। नेहा की यह बात सुनकर शो में मौजूद लोग हंसने लगते हैं।
बता दें कि नेहा कक्कर (Neha Kakkar) शादीशुदा हैं। नेहा एवं आदित्य के अफेयर चर्चा इंडियन आइडियन शो में शुरू हुए थे। आदित्य के पिता उदित नारायण शो में पहुंचे थे। जहां उन्होंने मजाक में कहा था कि वह नेहा एवं आदित्य की शादी करवाना चाहते हैं। लेकिन शो के दरम्यान ही दोनों ने साफ कर दिया था कि ऐसा कुछ नहीं हैं। दोनों के बीच कुछ नहीं चल रहा है। बता दें कि नेहा कक्कर (Neha Kakkar) ने पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह साल 2020 में शादी की थी। तो वहीं आदित्य ने श्वेता अग्रवाल संग साल 2020 में ही शादी की थी।
Also Read- शाहरूख खान की लालडी Suhana khan ने खोल दी मां की पोल, दुनिया को बता दिया मां का काला सच!
Also Read- Big Boss 16 के न्यू प्रोमो में गब्बर बन डराते नजर आएं सलमान, ये कंटेस्टेंट होंगे शो का हिस्सा