Wednesday, October 4, 2023
HomeAgriculture NDRI Research: संगीत सुनाओ और गाय भैस का दूध बढ़ाओ, जानिए क्या...

 NDRI Research: संगीत सुनाओ और गाय भैस का दूध बढ़ाओ, जानिए क्या कहती है रिसर्च

 NDRI Research: संगीत सुनने पर ज्यादा दूध देती है गाय भैस, जानिए क्या कहती है रिसर्च ऐसा कहा जाता है कि जब भगवान श्रीकृष्ण अपनी मुरली बजाते थे तो उसकी धुन पर सैकड़ों गाय दौड़ी चली आती थीं. क्या गायों को म्यूजिक सुनने में आनंद आता है और क्या वो म्यूजिक सुनने से ज्यादा दूध देती हैं, इसको लेकर राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान, करनाल ने रिसर्च की है. रिसर्च में दावा किया गया है कि म्यूजिक सुनने से गाय-भैंस रिलैक्स फील करती हैं और ज्यादा दूध देती हैं. जिस प्रकार से इंसानों को म्यूजिक सुनना अच्छा लगता है उसकी तरह गाय-भैंस को भी संगीत पसंद आता है. रिसर्च में दावा किया गया कि म्यूजिक सुनने वाली गायों ने ज्यादा दूध दिया.

NDRI Research: गायों को क्यू पसन्द है म्यूजिक

NDRI Research गायों को पसंद क्यू पसन्द है म्यूजिक वैज्ञानिक ने कहा कि बहुत पहले सुना था कि गाय को म्यूजिक पसंद होता है. हमने जब ये एक्सपेरिमेंट किया तो उसका नतीजा काफी अच्छा रहा. रिसर्च में सामने आया कि गाय के मस्तिष्क में म्यूजिक वेव ऑक्सीटोसिन हार्मोन को एक्टिव करती हैं और उसको दूध देने के लिए प्रेरित करती हैं. इसलिए इन्हे म्यूजिक पसंद है

यह भी पढ़े- इस भैंस के नाम है 30 लीटर से भी ज्यादा दूध देने का रिकॉर्ड, कीमत जान छूट जायेगे पसीने

 NDRI Research: संगीत सुनने पर ज्यादा दूध देती है गाय भैस, जानिए क्या कहती है रिसर्च

NDRI Research: रिसर्च में आखिर क्या आया सामने

NDRI Research रिसर्च में आखिर क्या आया सामने गौरतलब है कि रिसर्च के दौरान गायों को तनावमुक्त रखने की कोशिश की जा रही थी. तभी म्यूजिक सुनाकर गायों के व्यवहार में बदलाव को नोट किया गया. तब रिसर्च टीम ने पाया कि म्यूजिक से गाय भयंकर गर्मी में भी रिलैक्स फील करती हैं. म्यूजिक बजने पर वह आराम से बैठकर जुगाली करने लगती हैं. इसका असर दूध के उत्पादन पर भी पड़ता दिखाई दिया. दूध का प्रोडक्शन पहले से ज्यादा हुआ.

यह भी पढ़े- महाराष्ट्र के इस किसान ने, दूध बेच कर बना डाला 1 करोड़ का आलीशान बंगला

NDRI Research: एक स्थान पर बांधने से गायो में आता है तनाव

NDRI Research एक स्थान पर बांधने से गायो में आता है तनाव रिसर्च टीम ने बताया कि गाय को जब हम एक स्थान पर बांध कर रखते हैं तो वो तनाव में आ जाती है. फिर वो ठीक से व्यवहार भी नहीं करती हैं. हमने रिसर्च के दौरान गायों को रिलैक्स वाला माहौल दिया. उनको पूरी तरह से तनाव मुक्त रखा. म्यूजिक का सहारा लिया. बाद में जिसके अच्छे परिणाम देखने को मिले.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group