नयी नवेली दुल्हन के लिए अभी खरीदे सोना, सोना चांदी के दामों में आयी रिकॉर्ड तोड़ गिरावट, जाने आपके शहर के ताजा दाम

0
28

Gold Price Today: नयी नवेली दुल्हन के लिए अभी खरीदे सोना, सोना चांदी के दामों में आयी रिकॉर्ड तोड़ गिरावट, जाने आपके शहर के ताजा दाम वैश्विक बाजार में आज सोने की कीमतों में कमजोरी  (weakness )  देखने को मिल रही है। हाजिर सोना 2.52 डॉलर की कमजोरी के साथ 1,978.39 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया। हाजिर चांदी 0.09 डॉलर की कमजोरी के साथ 23.76 डॉलर प्रति औंस पर थी।गुडरिटर्न्स वेबसाइट पर प्रकाशित कीमतों के अनुसार ( According ) देश के प्रमुख शहरों में सोने और चांदी की कीमतें इस प्रकार बताई जा रही हैं-

यह भी पढ़े- महंगे स्मार्टफोन के लिये आफत बना Oppo का तगड़ा स्मार्टफोन, शानदार कैमरा क्वालिटी और फीचर्स देख उमड़ी खरीददारों की भीड़

सोना चांदी के दामों में आयी गिरावट

मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, केरल, पुणे, विजयवाड़ा, भुवनेश्वर, कटक, अमरावती, गुंटूर, काकीनाडा, तिरुपति, कडप्पा, अनंतपुर, वारंगल, विशाखापत्तनम, निजामाबाद, राउरकेला, सोलापुर, कोल्हापुर, नागपुर और संबल 22 कैरेट सोने की दर प्रति 10 ग्राम बात की जा रही है दिल्ली, जयपुर, लखनऊ, चंडीगढ़, नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव में 22 कैरेट सोने की कीमत 56,440 रुपए प्रति 10 ग्राम बताई जा रही है।

यह भी पढ़े- 5G दुनिया में झंडे गाड़ने आया Vivo का धाकड़ स्मार्टफोन, रापचिक कैमरा क्वालिटी के साथ शानदार फीचर्स, देखे कीमत

जानिये आपके शहर में कितना सस्ता हुआ सोना

चेन्नई, कोयम्बटूर, मदुरै, सेलम, वेल्लोर, त्रिची और तिरुनेलवेली ( tirunelveli ) में 22 कैरेट सोने के दाम 56,750 रुपये प्रति 10 ग्राम बताए जा रहे हैं। भिवंडी, लातूर, वसई-विरार और नासिक में 22 कैरेट सोने की कीमत 56,320 रुपए प्रति 10 ग्राम बताई जा रही है। पटना, सूरत, मैंगलोर, दावणगेरे, बेल्लारी और मैसूर में 22 कैरेट सोने की कीमत 56,340 रुपए प्रति 10 ग्राम बताई जा रही है।

प्रमुख शहरों में चांदी के भाव स्थिर हैं

मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, पुणे, वडोदरा, अहमदाबाद, जयपुर, लखनऊ, पटना, नागपुर, चंडीगढ़, नासिक, सूरत, गुड़गांव, गाजियाबाद, नोएडा, औरंगाबाद, कोल्हापुर, सोलापुर और लातूर में चांदी की कीमत 75,000 रुपये प्रति किलोग्राम ( Kilogram ) बताई जा रही है।चेन्नई, कोयम्बटूर, मदुरै, तिरुपुर, काकीनाडा, त्रिची, तिरुनेलवेली, सलेम, वेल्लोर, नेल्लोर, संबलपुर, कटक, गुंटूर, कडप्पा, खम्मम, विशाखापत्तनम(  Visakhapatnam ) , राउरकेला, वारंगल, दावणगेरे, बेल्लारी, बेरहामपुर और अनंतपुर में चांदी 078 रुपये है। मैं प्रति किलो बोल रहा हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here