TVS Star City New Version: नए अवतार में सबको दीवाना बनाने आ रही TVS Star City, तबाही फीचर्स से करेगी मार्केट पर राज देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली और माइलेज की रानी के नाम से मशहूर बाइक TVS Star City को अब जल्द ही कंपनी नए और अनोखे अवतार में लॉन्च करने वाली है। भारतीय मिडिल क्लास फैमेली की जान और युवा दिलो की जान टवस हर किसी की पसंदीदा बाइक में से एक है। कई मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है की जल्द TVS इस बाइक को लेकर आधिकारिक घोषणा भी कर सकती है। लेकिन कंपनी ने अभी तक इसके ऊपर से पर्दा नहीं उठाया है।
TVS Star City के नए मॉडल में कैसा मिलेगा इंजन
बता दे की दोपहिया वहां निर्माता कंपनी TVS अपने इस स्टार सिटी में 109.7cc का इंजन देखने को मिलेगा जो की 8.08bhp की पावरऔर 8.7Nm की टॉर्क जनरेट करता है । वहीं अगर बात करें आने वाले नए TVS Star City की तो इसके इंजन को लेकर कोई अपडेट अभी तक सामने नहीं आई है।जैसे ही कंपनी द्वारा हमे जानकारी मिलती है हम आपके साथ साझा कर देंगे।
यह भी पढ़े: Fortuner का खेला बिगाड़ने आ रही Tata BlackBird की नई SUV, हाईटेक फीचर्स से मचाएगी धूम
TVS Star City के नए मॉडल में कैसे मिलेंगे फीचर्स

वर्त्तमान समय में मार्केट में राज कर रही माइलेज की महारानी TVS Star City में आपको डिजिटल ओडोमीटर,एनालॉग स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज, LED हेड लाइट, ऑटोमेटीक हेडलाइटऑन, लो फ्यूल इंडिकेटर, पास लाइट, लो ऑयल इंडिकेटर, जैसे फीचर्स देखने को मिलते है। वहीं अगर बात करें नई टीवीएस स्टार सिटी की तो इसमें पहले के मुकाबले ज्यादा बेहतर और एडवांस फीचर्स देखने को मिल सकते है ,जो आपको काफी पसंद आने वाले है।
नए अवतार में सबको दीवाना बनाने आ रही TVS Star City, तबाही फीचर्स से करेगी मार्केट पर राज
TVS Star City के नए मॉडल का माइलेज
TVS Star City के नए मॉडल का माइलेज की बात करे तो कंपनी के अनुसार आपको इस बाइक में 68kmpl का माइलेज मिलेगा। वहीं इसमें आपको 10 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिलेगा। एक बार टंकी फूल करने पर चलेगी 680 किलोमीटर।
कब होगी लांच TVS Star City का नया अवतार

TVS Star City का नया अवतार कब लॉन्च होगा इसे लेकर अभी तक कंपनी ने पर्दा नहीं उठाया है। लेकिन ये माना जा रहा है की इस दिवाली पर इस बाइक को TVS कंपनी भारत में लॉन्च कर सकती है। अगर आप भी यह बाइक लेना चाहते है तो थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।