Nanad Bhabhi Jokes : भाभी के कमरे से देवर – जीजा के कमरे से साली….पढ़िए मजेदार चुटकुले जैसा की आप सभी जानते है की हर किसी लो आज कल किसी न किसी बात का टेंशन होता है ऐसे में हम अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाते और हम टेंशन में हमारी सेहत बिगड़ जाती है इसीलिए हम आपकी सेहत का ध्यान रखने के लिए ले आये है ऐसे मजेदार चुटकुले जिसे सुनते ही आपकी हसी का पिटारा खुल जाएगा और बंद होने का नाम ही नहीं लेंगा ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को स्वस्थ रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। अगर आप घर पर बैठ-बैठ बोर हो रहे हैं या आपको किसी बात की चिंता है, तो जोक्स और चुटकुले पढ़कर हंस सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
Nanad Bhabhi Jokes : भाभी के कमरे से देवर – जीजा के कमरे से साली….पढ़िए मजेदार चुटकुले
- भाभी के कमरे से देवर…..
जीजा के कमरे से साली…..
पड़ोसी के कमरे से ननद…..
निकल रही है, और
सीरियल का नाम है – “पवित्र रिश्ता” ।

- कुंडली मिलानी है तो….
ननद – सास और बहू का मिलाओ !
लड़के का क्या ?
बेचारा भगवान की मर्जी समझकर गुजारा कर ही लेता है।

यह भी पढ़े : – Devar Bhabhi Jokes: देवर भाभी के ये हॉट-रोमांटिक चुटकुले पड़ आपका रोम-रोम हो जायेगा रोमांटिक
- ननद :- मुझे ससुराल नहीं जाना
भाभी :- मायका तो तुम भूल ही जाओ….
- ननद :- भाभी आपके आने से पहले तो भैया ऐसे नहीं थे।
भाभी :- जबसे मैं यहाँ ससुराल आई हूँ,
तबसे कभी रात 9 बजे के बाद सोई ही नहीं हूँ।

- अच्छी ननद सबको चाहिए…..
पर अच्छी ननद बनना कोई नहीं चाहती।
यही हकीकत है, यही रित…..
जो वर्षों से चलती-चली जा रही है।
Nanad Bhabhi Jokes
- अगर चाहती हो ”ननद” भाभी के रिश्ते को अच्छे से निभाना,
तो कभी घर और परिवार पर एकाधिकार मत जताना

यह भी पढ़े : – New Maruti WagonR गजब का देती है माइलेज सस्ती और एडवांस फीचर्स देख लोग खरीदने को हो रहे बेताब
- भइया-भाभी, ननद-देवर,
यही तो हैं ‘घर’ के जेवर,
कभी न आएगी इनमें दूरी,
अगर न दिखाए एक-दूजे को तेवर।

- ननद-भाभी को नजर-अंदाज करनी चाहिए एक-दूसरे की गलती,
इस दुनिया में हर चीज खरे “सोने-सी” नहीं मिलती

- भाभी नहीं रहा जाता अब तुम्हारे बिन,
तुम्हारे जाने के ”बाद” गिन रहे एक-एक दिन,
अब जल्दी से घर वापस आ जाओ,
रात बीत रही बस तारे गिन-गिन…

- ना ननद और ना भाभी के बिना,
घर में रौनक होती है।
जिस घर में दोनों को मान-सम्मान मिले,
वहीं ख़ुशी की चमक होती है।

- ताना ”मारने” वाले लोग,
सिर्फ ताना मारना जानते हैं,
किसी को सही राह “दिखाना” नहीं !

- माना की ननद भाभी में कभी-कभी “नोक-झोंक” हो जाती हैं,
पर मुश्किलों में दोनों एक दुसरे के बहुत काम जरुर आती हैं !