साउथ सिनेमा के पॉपुलर कपल नागा चैतन्या (Naga Chaitanya) व सामंथा रूथ प्रभु की तलाक की खबरें पिछले साल खूब सुर्खियों में रही। दोनों सितारों के तलाक का मुद्दा एक बार फिर से गमार्या है।
वजह केआरके का एक ट्वीट है। जिसमें उन्होंने दावा किया है कि नागा (Naga Chaitanya) व सामंथा के तलाक के पीछे बॉलीवुड के सुपरस्टार अमीर खान का हाथ है। केआरके एक अभिनेता एवं फिल्म क्रिटिक है। जो सोशल मीडिया में सबसे ज्यादा एक्टिव रहते हैं। वह आए दिन अपने ट्वीट में बॉलीवुड के किसी न किसी स्टार को अपना निशाना बनाते रहते हैं। वह अपने ट्वीट की वजह से कई बार विवादों में रह चुके हैं। अब हाल ही में अभिनेता ने नागा चैतन्या (Naga Chaitanya) एवं सामंथा के तलाक को लेकर एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने दावा किया है कि इनके तलाक के पीछे आमिर खान का हाथ है।

केआरके अपने ट्वीट में लिखते हैं कि पूरी कहानी अब मुझे समझ आ गई है। कैसे आमिर खान ने नागा चैतन्या (Naga Chaitanya) को सामंथा को तलाक देने के लिए मनाया। मतलब इस आदमी का दिल पूरी तरह से काला है। ऐसे में इसकी फिल्म तो नहीं चल सकती है।
तो केआरके ने एक ट्वीट में यह भी लिखा है कि नागा चैतन्या (Naga Chaitanya) ने अपने एक डायरेक्टर दोस्त को बताया कि मैं लाल सिंह चड्ढा फिल्म को करके पछता रहा हूं। मैं कभी यह नहीं सोचा था कि वह इतनी खराब होगी। मैं इसकी तारीफ करने के सिवाय अब कुछ नहीं कर सकता हैं।

बताते चले कि आमिर खान स्टारर फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नागा चैतन्या (Naga Chaitanya) ने मेजर का किरदार निभाया है।
Also Read- Disha Patani व टाइगर श्राफ की राहें हुई जुदा, 6 साल रिलेशन में रहने के बाद अलग हुए कपल