First Solar Car: न पेट्रोल का झंझट, न Electricity का खर्च, मार्केट में कहर बरपाने आ रही सोलर कार, मिलेंगे तगड़े फीचर्स .देश में बढ़ते हुए डीजल पेट्रोल की कीमतों को देखते हुए, आजकल लोग बिजली से चलने वाली कारो का उपयोग करने लगे है। कार निर्माता कम्पनिया एक से बढ़कर एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक कारे बाजार में उतार रही है। लेकिन अब बिजली बिल अधिक आने के कारण इन कारों को खरीदने के लिए लोग थोड़ा सोच रहे है। इसीलिए पुणे की एक कंपनी से सूरज की रौशनी से चलने वाली कार को जल्द ही बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। आइये जाने इस कार के बारे में जानकारी।
मार्केट में जल्द ही लांच होगी सोलर कार

आप बढ़ते हुए पेट्रोल के दामों से आप न हो परेशान क्योंकि जल्द ही बाजार में सोलर कार लांच होने वाली है. आज हम आपको इस बेहतरीन सोलर कार के बारे में बताने वाले हैं जिसके डिजाइन और फीचर्स को देखकर आप भी रह जाओगे दंग. जी है आपने बिलकुल सही सुना मार्केट में अगले साल तक सोलर कार लांच होने वाली है. जिसको हर कोई खरीदना चाहेगा। यह सफर करने के लिए सबसे बेस्ट कार होगी।
Vayve Mobility कंपनी करेगी इस सोलर कार को लांच
पुणे बेस्ट स्टार्टअप कंपनी Vayve Mobility के द्वारा साल 2024 तक सोलर कार मार्केट में पेश कर सकती है . इस कार की कीमत आपके बजट में होगी और साथ ही इसमें आपको तगड़े फीचर्स भी मिलने वाले है।
न पेट्रोल का झंझट, न Electricity का खर्च, मार्केट में कहर बरपाने आ रही सोलर कार, मिलेंगे तगड़े फीचर्स
फूल चार्ज होने पर कितना चलेगी यह कार

आपको जानकारी के लिए बता दे की यह कार में आपको 150w रेटेड रूप पर सोलर पैनल का एक bunch देखने को मिलेगा. जो इस कार को एक बेहतर रेंज प्रदान करेगा। सिंगल चार्ज में यह सोलर कार 250 किलोमीटर का सफर आसानी से तय कर सकते हैं. यह आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है। कड़ाके की धुप में आप पूरा दिन इस कार से मुफ्त में घूम मे सकते हो।
इस सोलर कार में कैसे होंगे फीचर्स
आपको बात दे की कंपनी के तरफ से इस सोलर कार में बेहतरीन फीचर्स भी दिए जाएंगे. इसमें ईवा सोलर कार मोनोकोक चेसिस पर बेस्ड है. कंपनी द्वारा पेश की जाने वाली इस सोलर कार में आपको IP68 सर्टिफाइड पावरट्रेन मिलने वाला है इसमें ड्राइवर एयर बैग जैसे दमदार सिक्योरिटी फीचर्स भी आपको देखने को मिलेंगे.
क्या होगी इस सोलर कार की कीमत

आपको जानकरी के लिए बता दे की कंपनी के तरफ से इस कार के कीमत के बारे में अब तक कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन नहीं दिया गया है। लेकिन सूत्रों की मानें तो इस कार की अनुमानित कीमत कीमत सात लाख रुपये से ₹10,00000 तक हो सकती है. कंपनी जोरो शोरो से इस कार को तैयार करने में लगी हुयी है। और उम्मीद है कि जल्द ही यह सोलर कार मार्किट में देखने को मिलेगी।