Sunday, September 17, 2023
HomeBUSINESSमुर्गी पालन को छोड़, शुरू करे इस विदेशी पक्षी का पालन कम...

मुर्गी पालन को छोड़, शुरू करे इस विदेशी पक्षी का पालन कम समय में बन जाओगे लखपति, जाने इसके बारे में

Guinea Fowl Farming: मुर्गी पालन को छोड़ करे इस विदेशी पक्षी का पालन कम समय में बन जाओगे लखपति अगर आप पशुपालन से जुड़ें बिजनेस को शुरू करने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो आज हम आपके लिए एक बेहतरीन पक्षी के व्यवसाय को लेकर आए हैं. जी हां जिस पक्षी की हम बात कर रहे हैं, वह मुर्गी की नस्ल (Breed of Chicken) का है. जिसे गिनी फाउल के नाम से जाना जाता है. 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गिनी फाउल पालन के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोग चकोर मुर्गी पालन के नाम से जानते हैं. अगर आप गांव से हैं, तो आपने यह नाम कई बार सुना ही होगा. अब आइए आज हम इस पक्षी की खासियत व बिजनेस के बारे में विस्तार से जानते हैं.

यह भी पढ़े- इस मशीन से कुछ ही मिनटों में होगी धान की रोपाई, सरकार दे रही किसानो को 50 प्रतिशत तक सब्सिडी

यह कोई देसी पक्षी नहीं है, बल्कि यह एक विदेशी पक्षी है, जो कि अफ्रीका के गिनिया द्वीप समूह में सबसे अधिक पाए जाते हैं. इसकी जगह के चलते ही इस पक्षी को गिनी फाउल कहा जाता है. ताकि इसकी पहचान इसके स्थान से हो सके. अगर कोई व्यक्ति इस पक्षी को पालता है, तो वह इससे कम समय में ही अच्छा लाभ पा सकते हैं. क्योंकि यह पक्षी कम लागत व कम समय में पल जाता है. इसे पालने के लिए अधिक कुछ करना भी नहीं पड़ता है.

Guinea Fowl Farming: इसे पालना क्यू हो सकता है फायदेमंद

  1. यह भी पाया गया है कि गिनी पक्षी बीमार भी बहुत ही कम होता है.
  2. इस पक्षी पर मौसम की मार का कोई भी असर नहीं पड़ता है, चाहे वह सर्दी हो, गर्मी हो या फिर बारिश का मौसम हो.
  3. इस पक्षी के अंडे कई दिनों तक स्टोर करके रखा जा सकता है.
  4. बाजार में इस पक्षी का एक अंडा लगभग 17 से 20 रुपए तक बिकता है.
  5. इस पक्षी को पालने के लिए करीब 60 से 70 प्रतिशत तक ही किसानों को खर्च करना पड़ता है.
  6. गिनी पक्षी करीब 90 से 100 अंडे देती है.
  7. इस पक्षी का अंडा सामान्य मुर्गी से कई अधिक मोटा व बड़ा होता है.

Guinea Fowl Farming: जाने कैसे करे इसका पालन

Guinea Fowl Farming अगर आप पहले मुर्गी पालन करते थे, तो आप इसे सरलता से पाल पाएंगे. क्योंकि इसका पालन मुर्गी की तरह ही किया जाता है. अगर आप पहली बार इस बिजनेस को कर रहे हैं, तो आप इसकी शुरुआत छोटे स्तर पर करें, ताकि आप इसे सीख सकें. गिनी फाउल पालन के लिए आप केंद्रीय पक्षी अनुसंधान संस्थान बरेली से भी संपर्क कर मदद प्राप्त कर सकते हैं.

यह भी पढ़े- इस जुगाड़ से किसान ने कुछ ही मिनटों में कर दी गेंहू की कटाई, लोग भी देख हुए हैरान, देखे वायरल वीडियो

Guinea Fowl Farming: कम समय में बना देगी लाखो का मालिक

Guinea Fowl Farming कम समय में बना देगी लाखो का मालिक इस पक्षी का पालन करके ज्यादातर किसान भाई कम समय में भी हजारों-लाखों की कमाई कर रहे हैं. देखा जाए तो गिनी फाउल पालन से किसान हर साल 8 से 10 लाख रुपए की कमाई सरलता से कर सकते हैं. वहीं अगर आप 1000 गिनी का पालन करते हैं, तो इसके लिए आपको 5 से 10 हजार रुपए खर्च करने होंगे और वहीं मुनाफा इससे कई गुना अधिक मिलता है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group