Munna Bhai Joke : मुन्ना – अबे सर्किट Maa को English में Mom कहते है, तो Maa की बड़ी बहन और छोटी बहन को क्या……जैसा की आप सभी जानते है की हर किसी लो आज कल किसी न किसी बात का टेंशन होता है ऐसे में हम अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाते और हम टेंशन में हमारी सेहत बिगड़ जाती है इसीलिए हम आपकी सेहत का ध्यान रखने के लिए ले आये है ऐसे मजेदार चुटकुले जिसे सुनते ही आपकी हसी का पिटारा खुल जाएगा और बंद होने का नाम ही नहीं लेंगा ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को स्वस्थ रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। अगर आप घर पर बैठ-बैठ बोर हो रहे हैं या आपको किसी बात की चिंता है, तो जोक्स और चुटकुले पढ़कर हंस सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे
Munna Bhai Joke : मुन्ना – अबे सर्किट Maa को English में Mom कहते है, तो Maa की बड़ी बहन और छोटी बहन को क्या……
मुन्ना – अबे सर्किट Maa को English
में Mom कहते है,
तो Maa की बड़ी बहन और छोटी बहन को
क्या बोलेगे
सर्किट सिंपल है भाई ,
Maximom और Minimom

यह भी पढ़े : – Bhabhi devar : भाभी जी- देवर जी क्या हुआ क्यों उदास हो भाभी जी- देवर जी क्या हुआ क्यों उदास हो….
Joke-2
एक ट्रेन मेँ एक पंडित एक गुज्जर एक बनिया और एक जाट सफर कर रहे थे….!
पंडित ने रौब झाडते हुऐ 100 का नोट निकाला और उस पर तम्बाकू डाल कर उसको बीडी बना कर पीने लगा….!
फिर गुज्जर ने 500 का नोट निकाला उसने भी पंडित की तरह बीडी बनायी और पीने लगा…!
अब बनिया कहाँ पीछे रहने वाला था, उसने 1000 का नोट निकाला और बीडी बनाकर पीने लगा….!
अब आ गयी जाट की बारी…..
जाट ने चेकबुक निकाली एक करोड की रकम भर के चेक की बीडी बनायी और पीने लगा….!
सब बेहोश और जाट मदहोश…..!!
Joke-3
वो तो भगवान का शुक्र है कि पति अक्सर
सुंदर ही होते हैं….!
वरना दो दो लोगों का ब्यूटी पार्लर जाना
कितना भारी पड़ता़….!!

यह भी पढ़े : – jija saali : जीजा (साली से) में तुम्हे कौन सा रंगा लगाऊ लाल….. पड़े मजेदार चुटकुले
Joke-4
पिंकी- ये तुम्हे क्या सूझ गया कि तुमने कुत्ता
पाल लिया….?
पड़ोसन- ताकि लोगों को पता ना चल सके कि
कौन भौंक रहा है….!!
Joke-5
संता डॉक्टर से- मेरी पत्नी की याददाश्त निहायत
वाहियात है…!
डॉक्टर- हर बात भूल जाती है क्या….?
संता- नहीं जी, हर बात याद रखती है…!!