IPL 2023 UPDATE: मुंबई इंडियंस ने नवीन उल हक को बनाया आम से निशाना, RCB का भी बदला पूरा लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज तर्रार गेंदबाज नवीन उल हक इस वक्त सुर्खियों में बने हुए हैं। लखनऊ के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबला जीतने के बाद मुंबई इंडियंस ने विरोधी टीम के तेज़ गेंदबाज़ नवीन उल हक पर निशाना साधा. मुंबई के खिलाड़ियों ने स्वीट मैंगो के साथ दिलचस्प तस्वीर की शेयर

इससे पहले लखनऊ और मुंबई के बीच खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई ने जीत दर्ज की. इस जीत के बाद मुंबई इंडियंस के कुछ खिलाड़ियों की ओर से स्वीट मैंगो की तस्वीर शेयर कर लखनऊ के तेज़ गेंदबाज़ नवीन उल हक पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधा गया.
यह भी पढ़े- Time Matchin: टाइम ट्रैवेलिंग के सबूत जान उड़ गए लोगो के होश, 2047 से 2022 में लौटा शख्स
मुंबई ने किया नवीन उल हक को ट्रोल
IPL 2023 का एलिमिनेटर मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था। इस मैच में बड़ी आसानी के साथ मुंबई ने लखनऊ को 81 रन से हरा दिया 9 मई को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मैच के दौरान नवीन उल हक ने एक स्टोरी शेयर की थी, जिसमें प्लेट में रखे कुछ आम दिख रहे थे और तस्वीर में उन्होंने लिखा था, स्वीट मैंगो. इसके बाद नवीन को सोशल मीडिय पर जमकर ट्रोल किया गया था. हालांकि इसके बाद नवीन ने आरसीबी के टूर्नामेंट से बाहर होने पर एक स्टोरी शेयर पर टीम पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधा था.
The sweet mangoes! pic.twitter.com/BM0VCHULXV
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 24, 2023
तीनों खिलाड़ी टेबल पर बैठे हुए थे। संदीप ने अपनी आंखों, कार्तिकेय ने अपने मुंह और विष्णु विनोद ने अपने कानों पर हाथ रखा हुआ था। टेबल के बिल्कुल बीच में तीन आम रखे हुए थे। मुंबई के तीनों ही खिलाड़ियों ने तस्वीर में अलग-अलग पोज़ भी दिए हैं. इस पोस्ट को शेयर कर कैप्शन में लिखा गया था, “स्वीट सीज़न ऑफ मैंगो.” हालांकि, इस पोस्ट को कुछ देर बाद डिलीट कर दिया गया. लेकिन उससे पहले यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी.
यह भी पढ़े- IPL के इन 4 प्लेयर ने बैंच पर बैठे बैठे पचा लिए 56 करोड़, एक खिलाड़ी का तो 1 रन 1.1 करोड़ से भी…

फिर एलिमिनेटर में लखनऊ को हार झेलना पड़ा
एलिमिनेटर मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था. LSG ने दूसरी बार एलिमिनेटर मुकाबला गंवाया है. अपना दूसरा IPL सीज़न खेल रही LSG पिछले साल (IPL 2022) भी एलिमिनेटर में पहुंची थी, तब उन्हें RCB के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी और इस बार टीम को MI के हाथों हार का सामना करना पड़ा.